डकरा. नौ जुलाई को आहूत राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में एनके एरिया के संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा द्वारा मंगलवार को डकरा में गेट मीटिंग की गयी. अध्यक्षता संयुक्त रूप से सभी ट्रेड यूनियनो के वरिष्ठ पदाधिकारियो ने संयुक्त रूप से की. नेताओं ने कहा कि बुधवार सुबह से कोयला मजदूर अपने-अपने क्षेत्र से भारत सरकार की मजदूर विरोधी नीति को संदेश देने के लिए तैयार बैठी है. कहा कि केंद्र की सरकार ने 29 श्रम कानून समाप्त कर चार मजदूर विरोधी काला कोड लाया गया है, उसका पूरा मजदूर वर्ग विरोध कर रहा है. अध्यादेश भी निर्गत हो गया यह कोड राज्य सरकार के पाले में आ गया है, जब भी चाहे राज्य सरकार इसे लागू कर देगी. श्रम कोड लागू होते ही मजदूरों वेतन, बोनस, काम के घंटे, पुराने श्रम कानूनों द्वारा सुरक्षित अधिकार सारे खतरे में पड़ जायेंगे. गेट मीटिंग को ललन प्रसाद सिंह, डीपी सिंह, गोल्टेन प्रसाद यादव, प्रेम कुमार, कृष्णा चौहान, शैलेश कुमार, शैलेन्द्र कुमार सिंह, ध्वजा राम धोबी, रंथू उरांव, जगरनाथ महतो, रामलखन गंझू, देवपाल मुंडा, टुपा महतो, नवीन कुमार महतो, जयमंगल सिंह, रामु गोप, दिनेश भुइयां ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर रामप्रवेश राम, धीरज कुमार, भरत गंझू, लुकदेव उरांव, मनोज कुमार, जीतेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे.
प्रबंधन ने की आपात बैठक :
एनके एरिया के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने हड़ताल को लेकर मंगलवार को सलाहकार समिति की बैठक बुलायी. बैठक में शामिल हुए हड़ताल समर्थित श्रम संगठन के प्रतिनिधियों ने स्पष्ट रूप से कह दिया कि हम लोग हड़ताल में शामिल हैं और पूरी मजबूती के साथ बुधवार को सड़क पर उतर कर भारत सरकार की नीति का विरोध में खड़े रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है