रांची. आइआइटी रुड़की की ओर से ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग, गेट 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जिसमें झारखंड के विभिन्न संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इसमें नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड मेन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी, एनआइएएमटी रांची व ट्रीपल आइटी रांची के स्टूडेंट्स ने विभिन्न विषयों में बेहतर रैंक प्राप्त किये हैं. एनआइएएमटी रांची की छात्रा व धनबाद निवासी रिया मंडल ने मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में ऑल इंडिया रैंक 82 प्राप्त किया है.
ऑल इंडिया रैंक 231 प्राप्त किया
वहीं देवघर की आयुशी प्रिया ने मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में ऑल इंडिया रैंक 231 प्राप्त किया है. ट्रीपल आइटी रांची के छात्र अनन्य शुक्ला ने इंस्ट्रूमेंटेशन विषय में ऑल इंडिया रैंक 121 व इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन में ऑल इंडिया रैंक 763 प्राप्त किया है. इसके अलावा भी कई स्टूडेंट्स ने गेट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है