सिल्ली. चिराग नर्सरी मुरी की ओर से बुधवार को प्रखंड के मारदू निवासी एवं उर्सुलाइन की छात्रा सोनिका कुमारी व उसके पिता पुरेंद्र महतो को सम्मानित किया गया. विद्यालय के निदेशक दिनेश महतो एवं शिक्षक धीरेन महतो ने संयुक्त रूप से सम्मान प्रदान किया. ज्ञात हो कि सोनिका एवं उसके पिता पुरंदर ने पिछले दिनों इलाके में आये एक बाघ को अपने घर में बंद करके साहस का परिचय दिया था. उनके इस काम से न केवल कई लोगों की जाना बच गयी थी, बल्कि वन विभाग को भी बाघ को रेस्क्यू करने में आसानी हुई. विद्यालय के निदेशक दिनेश कुमार महतो ने बताया कि सम्मान में एक राशि एवं दी गयी है. उन्होंने भविष्य में सोनिका को पढ़ाई में भी मदद का भरोसा दिलाया. इस मौके पर सरस्वती, रौशनी, बबीता, बिनीता, सुनीता, सुमन, रीता, मनीषा, पुष्पा, कल्याणी, रितु, काजल, ज्योति, ब्यूटी, अंजू बाला, सुष्मिता, मून बनर्जी सहित स्कूल के कर्मचारी और बच्चे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है