22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : गोल इंस्टीट्यूट ने नीट में सफल विद्यार्थियों का किया सम्मान

गोल इंस्टीट्यूट ने रविवार को सम्मान समारोह आयोजित कर नीट-2025 में सफल हुए झारखंड के विद्यार्थियों का सम्मान किया. कार्यक्रम पीपी कंपाउंड स्थित गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में किया गया.

गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में समारोह, मेडल, एप्रोन और स्टेथोस्कोप प्रदान कर बढ़ाया हौसला

रांची. गोल इंस्टीट्यूट ने रविवार को सम्मान समारोह आयोजित कर नीट-2025 में सफल हुए झारखंड के विद्यार्थियों का सम्मान किया. कार्यक्रम पीपी कंपाउंड स्थित गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में किया गया. बड़ी संख्या में विद्यार्थी, अभिभावक और गणमान्य अतिथि उपस्थित थे. समारोह में सफल छात्रों को मेडल, एप्रोन और स्टेथोस्कोप भेंट कर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि आरसीएचआरसी के वरिष्ठ कंसल्टेंट और सर्जिकल आंकोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ अमितेश आनंद ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और गोल इंस्टीट्यूट की सराहना करते हुए कहा कि यह गर्व की बात है कि झारखंड जैसे राज्य से बड़ी संख्या में विद्यार्थी मेडिकल क्षेत्र में कदम रख रहे हैं और इसमें गोल संस्थान की भूमिका अत्यंत सराहनीय है. विशिष्ट अतिथि एचइसी स्थित पारस हॉस्पिटल के वरिष्ठ एनेस्थेसियोलॉजिस्ट व क्रिटिकल केयर कंसल्टेंट डॉ वशिष्ठ नारायण सिंह ने अपने अनुभव साझा किये और छात्रों को अनुशासन व समर्पण के महत्व पर प्रकाश डाला. गोल इंस्टीट्यूट के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक विपिन सिंह ने इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, अभिभावकों के अटूट विश्वास और संस्थान की प्रतिबद्ध टीम को दिया. उन्होंने आगामी सत्र के विद्यार्थियों से संस्थान की रिजल्ट-ओरिएंटेड रणनीति को अनुशासनपूर्वक अपनाने का आग्रह किया.

इस अवसर पर संस्थान के सहायक निदेशक रंजय सिंह, आरएंडडी प्रमुख आनंद वत्स और धनबाद शाखा के प्रमुख संजय आनंद ने भी संबोधन दिया. कार्यक्रम का संचालन अभिषेक कुमार और संजय आनंद ने संयुक्त रूप से किया. समारोह में गोल टीम के केपी सिंह, शुभम, पूनम, सुमेधा, प्रेरणा, साक्षी, अनुराग, यशवंत, सना, अतुल, अलकामा, मुकेश, उज्ज्वल, कुमकुम, प्रियरंजन समेत कई शिक्षकों व कर्मचारियों की उपस्थिति रही. नीट में ऑल इंडिया रैंक 822 हासिल करने वाली छात्रा नफीसा निगार ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि गोल एजुकेशन विलेज का अनुशासित वातावरण और बोर्ड परीक्षाओं के साथ प्रतियोगी परीक्षा की समांतर तैयारी की पद्धति अत्यंत प्रभावी रही, जिसका लाभ मुझे मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel