Gold Price In Jharkhand, रांची, राजेश कुमार झा : अपना सोना लखटकिया बन चुका है. लगातार उठती कीमत से आम जन भी खामोश हो गये हैं. उनकी निगाहें सोने के बढ़ते भाव पर टिकी है. सबसे ज्यादा प्रभावित ऐसे परिवार और लोग हुए हैं, जिनके घरों में शहनाई गूंजनेवाली थी. सोने की बढ़ी कीमत ने शादी का बजट ही बिगाड़ दिया है. सोना आम आदमी के बजट से बाहर जाता दिख रहा है. 22 अप्रैल, 2025 को 24 कैरेट सोना 1,01,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं एक साल पहले 22 अप्रैल, 2024 को 24 कैरेट सोना 75,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. एक साल में कुल 25,780 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी हो गयी है.
चार साल में लगभग दोगुनी हुई कीमत
सोने की कीमत की रफ्तार यह है कि चार साल में 24 कैरेट सोना की कीमत बढ़ कर दोगुनी हो गयी है. वर्तमान में इसकी कीमत 1,01,600 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि, 19 अप्रैल, 21 को 24 कैरेट सोना 51,160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. इसी प्रकार, 22 कैरेट सोना इस अवधि के दौरान 46,900 से बढ़ कर 90,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
आने वाले दिनों में और तेजी देखने को मिलेगी
विशेषज्ञों का मानना है कि सोने की कीमतों में आने वाले दिनों में और तेजी देखने को मिलेगी. डॉलर में कमजोरी के कारण कीमतों में अस्थायी उतार-चढ़ाव संभव है, लेकिन लंबे समय से सोना अब भी मजबूत निवेश विकल्प बना हुआ है.
क्या कहते हैं राजधानी के लोग
मेरे भतीजे की शादी 30 अप्रैल को है. गोल्ड का रेट इतना ज्यादा बढ़ जाने से शादी का बजट ही बिगड़ गया. पहले शादी समारोह करना ही महंगा था. अब तो सोना ही पहुंच से बाहर हो गया है. सोने की बढ़ती कीमत आम लोगों की पहुंच से दूर जा रही है. शादी में अब लाइट वेट के गहनों से ही काम चलाना पड़ेगा. घर में पहले कुछ सोना लिया हुआ था, लेकिन अभी काफी कुछ बाकी था. जिसे लेने से शादी के बजट पर ज्यादा असर पड़ेगा. अब सोना खरीदना बहुत मुश्किल हो गया है. इसके लिए अब काफी सोचना होगा और तैयारी करनी होगी. सोना आम लोगों की पहुंच से दूर हो गया है.
सुरेंद्र ठाकुर, अपर बाजार
लाइट वेट गहने के सिवाय कोई विकल्प नहीं बच गया है. भाई की शादी है. अब तो शादी करना भी महंगा हो गया है. जब मेरी शादी हुई थी, तब 29000 रुपये था. लेकिन अब एक लाख रुपये से अधिक होने से शादी का पूरा बजट ही बिगड़ रहा है. अब तो लाइट वेट और कम गहने के सिवा कोई विकल्प नहीं है. हालांकि भाई की शादी के लिए कई महीने से गोल्ड का रेट कम होने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन कम नहीं होता देखकर 15 दिन पहले ही 84,000 रुपये की कीमत पर खरीदे. सोना आम आदमी के बस के बाहर हो गया है.
जयदेव कुशवाहा, बुंडू
अभी कुछ ज्वेलरी खरीदना भी कष्टदायक लग रहा है. मेरे बेटे की शादी 30 अप्रैल को है. अभी सोने का गहना खरीदना बाकी है. लेकिन सोने की कीमत ऐसी चढ़ती जा रही है कि यह आम आदमी की पहुंच से बाहर होता जा रहा है. कुछ गहने पहले खरीदे थे और अभी कुछ ज्वेलरी खरीदना कष्टदायक लग रहा है. एक लाख में छोटे, कम वजन और कमजोर गहने बन रहे हैं. पूरी शादी का बजट ही बिगड़ गया है. करीब चार से पांच लाख कर अंतर पड़ जायेगा. लेकिन बिना लिये शादी कैसे होगी. एक ग्राम पर मेकिंग और टैक्स में ही डेढ़ से दो हजार रुपये लग जा रहे हैं.
डॉ. प्रदीप कुमार गुप्ता, चुटिया
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें