27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Good News: रांची को मिलेंगे चार और फ्लाईओवर, डीपीआर बनाने का निर्देश जारी

Good News: राजधानी वासियों को चार और नये फ्लाईओवर की सौगात मिलने वाली है. पथ निर्माण विभाग ने हरमू नदी व स्वर्णरखा नदी के ऊपर फ्लाईओवर बनाने की योजना का प्लान तैयार कराया है. फ्लाईओवर निर्माण के लिए जल्द डीपीआर बनाने का निर्देश दिया गया है.

Good News: राजधानी वासियों को चार और नये फ्लाईओवर की सौगात मिलने वाली है. पथ निर्माण विभाग ने हरमू नदी व स्वर्णरखा नदी के ऊपर फ्लाईओवर बनाने की योजना का प्लान तैयार कराया है. इन योजनाओं का सर्वे पहले ही करा लिया गया था. एलाइमेंट भी तय हो चुका है. अभी इसका प्रजेंटेशन तैयार किया गया है.

इन जगहों पर बनेंगे चार नये फ्लाईओवर

परामर्शी कंपनी स्पर्श की ओर से बुधवार को पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार के साथ ही विभागीय इंजीनियरों के समक्ष प्रजेंटेशन दिया गया. अरगोड़ा चौक से चापुटोली तक तथा करमटोली से साइंस सिटी तक के प्रस्तावित फ्लाईओवर के प्लान को भी प्रधान सचिव ने देखा. इसके बाद इसे फाइनल करते हुए जल्द डीपीआर बनाने का निर्देश दिया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

स्वर्णरेखा नदी फ्लाईओवर

यह फ्लाईओवर हिनू में एमरॉल्ड होटल से डीपीएस स्कूल होते हुए सेल सिटी से जगन्नाथ मंदिर तक बनेगा. इसकी लंबाई करीब आठ किमी होगी. सेल सिटी तक नदी के ऊपर फिर जमीन के ऊपर फ्लाईओवर होगा. डीपीएस पेट्रोल पंप के पास रेलवे लाइन पर आरओबी भी बनाया जायेगा.

करमटोली-साइंस सिटी फ्लाईओवर

प्रधान सचिव ने करमटोली-साइंस सिटी फ्लाईओवर योजना का भी प्रजेंटेशन देखा. इसे करमटोली से साइंस सिटी तक 2.2 किमी बनाया जायेगा. आगे रिंग रोड तक फोर लेन रोड होगा. फ्लाईओवर की चौड़ाई 10 मीटर और नीचे की सड़क की भी चौड़ाई 10 मीटर होगी.

चापुटोली फ्लाईओवर

मोड़ रोड पर स्थित चापुटोली तक फ्लाईओवर निर्माण की योजना करीब 1.75 किमी लंबी है. इसकी चौड़ाई 10 मीटर की होगी. नीचे सड़क पर सारी व्यवस्थाएं होंगी.

हरमू नदी फ्लाईओवर

हरमू मुक्तिधाम से रेडिसन ब्लू तक दोनों किनारों पर वन वे फ्लाईओवर बनाने की योजना है. इसकी लंबाई 2.2 किलोमीटर होगी. नदी के किनारे सौंदर्याकरण का काम भी होगा.

इसे भी पढ़ें

सरायकेला में ओडिशा के कारीगरों ने तैयार किया प्रभु जगन्नाथ का रथ, 27 जून को निकलेगी ऐतिहासिक रथयात्रा

हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब: आदेश के बाद भी क्यों लागू नहीं हुई पेसा नियमावली; जानिये क्या है पूरा मामला

LPG Gas Cylinder Price Today: आज 26 जून 2025 को आपको कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें रेट

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel