पिपरवार. इस बार मॉनसून में बारिश की अच्छी आगाज ने किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है. मौसम विभाग भी इस वर्ष 106 प्रतिशत बारिश का पूर्वानुमान किया है. भारतीय ज्योतिषी भी वैज्ञानिकों के पूर्वानुमानों का ही समर्थन कर रहे हैं. देश के प्रख्यात ज्योतिषाचार्य श्रवण झा उर्फ आशुतोष की भी लगभग यही भविष्यवाणी है. उन्होंने बताया कि इस बार मेघेश सूर्य है. शास्त्रों में श्लोक है
जलदपे यादिवासरपे तदा ससि वै रमते जनतारसम् । यव चणेक्षु-निवार सुशालिभि: सुचचयं सुलभं भुविवर्तते ।।
अर्थात वर्षा का स्वामी सूर्य हो तो गेहूं, जौ, चना, बाजरा, गन्ना, धान, मूंग की पैदावार अच्छी होती है और अन्न के कारक भी सूर्य ही होते हैं. अगर चावल और गेहूं की अच्छी पैदावार बतायी जा रही है, तो इसका अर्थ होगा कि वर्षा अच्छी होगी. कहते हैं कि पृथ्वी पर सुख-ऐश्वर्य विभिन्न प्रकार के साधनों का विकास होगा. आपको अपने जीवन में सुख भोग के नये संशाधन देखने को मिलेंगे. चूंकि इस सवंत्सर का राजा, मंत्री व मेघेश तीनों ही सूर्य है. इसलिए वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान तो सत्य होगा, लेकिन बारिश का वितरण एक समान नहीं होगा. कहीं अल्प वृष्टि तो कहीं अति वृष्टि हो सकती है. उन्होंने बताया कि विद्वानों ने लिखा है कि आगे मंगल पीछे भान वर्षा होये ओस समान। वर्तमान समय में मंगल सिंह राशि में और सूर्य मिथुन राशि से गोचर कर रहा है. और आद्रा प्रवेश का समय निकट आ गया है. यहां मंगल आगे है और सूर्य पीछे है. इसलिए कहीं-कहीं बहुत कम बारिश होने की भी संभावना है. इसके अलावा रोहिणी वास भी यही संकेत देता है. रोहिणी चंद्रमा की पत्नी है और चंद्रमा से वर्षा को समझा जाता है. संयोग से इस बार रोहिणी का निवास भी तट पर है. इसलिए यहां से भी अच्छी बारिश की संभावना को बल मिलता है. लेकिन इस बार रसेश शुक्र है और फलेश शनि है. इसलिए फल का साइज छोटा और क्वालिटी खराब हो सकता है. फलों में रस की कमी हो सकती है. सूर्य जिस दिन आद्रा नक्षत्र में प्रवेश करेगा, उस दिन लग्न में ही सूर्य, बुध व गुरू होगा. चंद्रमा और शुक्र दोनों एकादश होने के कारण भी अच्छी बारिश होने की संभावना व्यक्त करते हैं. लेकिन अग्नितत्व में होने के कारण कहीं-कहीं अधिक सूखा रह जाये और कहीं खूब बारिश हो, इसकी संभावना है.भविष्यवाणी. भारतीय ज्योतिषी भी वैज्ञानिकों के पूर्वानुमानों का ही समर्थन कर रहे हैं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है