22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मांडर टेलीफोन एक्सचेंज से चार लाख के तांबे के केबल व अन्य सामानों की चोरी

मांडर के कंदरी चीलटोली स्थित बीएसएनएल के मुख्य टेलीफोन एक्सचेंज में सोमवार की रात को चोरी की घटना हुई.

मांडर. मांडर के कंदरी चीलटोली स्थित बीएसएनएल के मुख्य टेलीफोन एक्सचेंज में सोमवार की रात को चोरी की घटना हुई. बीएसएनएल के एसडीओ प्रत्यूष पाठक के अनुसार चोर एक्सचेंज के बाउंड्री में लगे फेंसिंग तार व चैनल गेट में लगे ताला काट कर भवन के अंदर घुसे और वहां से एक्सचेंज के उपकरण में लगे करीब चार लाख का तांबे का केबल, बीटीएस कार्ड व अन्य जरुरी इक्विपमेंट चुरा कर ले गये. एसडीओ ने बताया कि वर्तमान में एक्सचेंज में कोई रात्रि प्रहरी नहीं है. चोरों के एक्सचेंज में घुस कर केबल तार काटने के बाद मांडर के मुख्य एक्सचेंज सहित इससे जुड़े 11 अन्य मिनी एक्सचेंज में बीएसएनएल की एफडीटीएच, इंटरनेट व डीटीएच सेवा के बंद हो जाने की जानकारी उन्हें रात के करीब 10:50 बजे विभाग के इंटरनल ऐप्स से मिली. इसके बाद उन्होंने बगल में रहने वाले दो स्टाफ को फोन कर एक्सचेंज में भेजा. उन्होंने एक्सचेंज के नजदीक जाकर बताया कि अंदर भवन में कुछ लोग मौजूद हैं. इसके बाद उन्होंने रांची से मांडर थाना के सरकारी मोबाइल नंबर पर फोन किया और वहां से तात्कालिक तौर पर कोई रिस्पांस नहीं मिलने पर डायल 100 पर पुलिस को सूचित किया साथ ही एक्सचेंज में चोरी की जानकारी देने के लिए स्टाफ को मांडर थाना भेजा. वहां से कुछ देर बाद मांडर पुलिस टेलीफोन एक्सचेंज के भवन में पहुंची. तब तक चोर एक्सचेंज से केबल व अन्य समान लेकर फरार हो चुके थे. चोरों के द्वारा केबल व एक्सचेंज के अन्य पार्ट तथा बीटीएस कार्ड की चोरी कर लिए जाने से मांडर एक्सचेंज से जुड़े बीजुपाड़ा, चान्हो, खलारी, डकरा, बचरा, पिपरवार बुढ़मु, ठाकुरगांव आदि के मिनी एक्सचेंज में बीएसएनएल की एफडीटीएच, इंटरनेट व डीटीएच सेवा 11 बजे रात से ही बाधित हो गयी थी. जिसे मंगलवार को दोपहर तक ठीक कर लिया गया है. एक्सचेंज में चोरी की घटना को लेकर मांडर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel