रांची.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि रामगढ़ के करमा प्रोजेक्ट में हुए हादसे की खबर सुनकर मन अत्यंत व्यथित और आक्रोशित है. कोयले की अवैध खदान में कई श्रमिकों के दबे होने की आशंका है. मैं ईश्वर से उनकी सलामती की प्रार्थना करता हूं. उन्होंने कहा कि यह कोई हादसा नहीं, हत्या है. यह हत्या उस भ्रष्ट और निकम्मी सरकार की लापरवाही से हुई है, जो दिन के उजाले में चल रहे इस अवैध कारोबार से अपनी आंखें मूंदे बैठी है. कब तक झारखंड के गरीब यूं ही अपनी जान गंवाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि रामगढ़, धनबाद, हजारीबाग व बोकारो में मौत का यह काला कारोबार फल-फूल रहा है. यह पूरी तरह से पुलिस और सरकारी संरक्षण में हो रहा है. कहा : सीसीएल ने खदान बंद कर दी, लेकिन राज्य सरकार के नाक के नीचे माफिया ने उसे फिर से शुरू कर दिया. यह सरकार की नाकामी नहीं, तो और क्या है? श्री मरांडी ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की.करमा प्रोजेक्ट हादसे में कोयला मंत्री पर दर्ज हो हत्या का केस : कांग्रेस
रांची.
प्रदेश कांग्रेस महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने रामगढ़ जिले के करमा प्रोजेक्ट में हुए हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने घटना के संबंध में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा सोशल मीडिया पर किये गये पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके पोस्ट से यह घटना हादसा की जगह हत्या लग रही है. करमा प्रोजेक्ट सीसीएल का है और सीसीएल केंद्र सरकार के अधीन है. ऐसे में देश के कोयला मंत्री पर इस मामले में हत्या का केस दर्ज होना चाहिए. यह मालूम करना चाहिए कि सीआइएसएफ के होते हुए भी दिन के उजाले में अवैध रूप से खनन कैसे हो रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है