21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के पुलिस कर्मियों की जरूरतों को पूरा करेगी सरकार, CM हेमंत बोले- सभी कैंप परिसरों का होगा कायाकल्प

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप) -1 रांची परिसर में नवनिर्मित ऑडिटोरियम, गैलरी, फूड कोर्ट एवं अन्य भवनों का उद्घाटन किया. वहीं, परेड समारोह में भी शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य के सभी पुलिस कैंप परिसरों का जीर्णोद्धार होगा.

Undefined
झारखंड के पुलिस कर्मियों की जरूरतों को पूरा करेगी सरकार, cm हेमंत बोले- सभी कैंप परिसरों का होगा कायाकल्प 8
आज से जैप-1 परिसर आईकॉनिक परिसर के रूप में जाना जाएगा

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज से झारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप)-1 परिसर पुलिस बल के लिए आईकॉनिक परिसर के रूप में जाना जाएगा. इस परिसर को नया स्वरूप दिया गया है. इसी खुशी में हमसब यहां आज एकत्रित हुए हैं. कहा कि खूबसूरत परिसर और काम करने का एक सुंदर वातावरण अगर हमारे इर्द-गिर्द या आस-पास हो, तो हमें जिस काम के लिए नियुक्त किया गया है, उस काम को हमसभी लोग एक अलग उत्साह, उमंग और विश्वास से कर पाते हैं. जैप-1 परिसर एक नामचीन जगह है. राजधानी रांची के बीचो-बीच अवस्थित है. इस परिसर का उपयोग कई अलग-अलग कार्यों के लिए होता है. मैं भी यहां कई बार अलग-अलग कार्यक्रमों में शरीक हुआ हूं. पिछले साल जैप-1 स्थापना दिवस के मौके पर यहां आया था, तभी मैंने यह तय किया था कि इस परिसर का कायाकल्प कर एक नई पहचान देनी है, जो आज मूर्त रूप ले चुका है. नए आगंतुक जो यहां आएंगे अब इस परिसर के बदलाव को देखेंगे. जैप-1 परिसर अब एक आधुनिक पुलिस कैंप परिसर के रूप में पहचाना जाएगा.

Undefined
झारखंड के पुलिस कर्मियों की जरूरतों को पूरा करेगी सरकार, cm हेमंत बोले- सभी कैंप परिसरों का होगा कायाकल्प 9
राज्य के सभी पुलिस कैंप परिसरों के आधारभूत संरचनाओं को संवारेंगे

झारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप) -1 परिसर में नवनिर्मित ऑडिटोरियम, गैलरी, फूड कोर्ट एवं अन्य भवनों के उद्घाटन तथा परेड समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सीएम श्री सोरेन शामिल होते हुए कहा कि रांची स्थित जैप-1 परिसर ही नहीं, बल्कि राज्य के सभी पुलिस कैंप परिसर चाहे वे परिसर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में ही क्यों न अवस्थित हैं, राज्य सरकार इन सभी परिसरों का जीर्णोद्धार करने का काम करेगी. सभी पुलिस कैंप परिसरों में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी. पानी, शौचालय, ठहरने के लिए कमरों की सुविधा सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाओं से इन परिसरों को जोड़ा जाएगा, ताकि पुलिस बल के जवानों को किसी प्रकार की परेशानी ड्यूटी के दौरान न हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की सोच है कि हमारे पुलिस बल के जवानों को भी कर्तव्य निर्वहन के दौरान मानसिक तौर पर एक बेहतर माहौल प्रदान किया जाए.

Undefined
झारखंड के पुलिस कर्मियों की जरूरतों को पूरा करेगी सरकार, cm हेमंत बोले- सभी कैंप परिसरों का होगा कायाकल्प 10
पुलिस कर्मियों के हर जरूरत को पूरा करने का प्रयास

मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार राज्य के पुलिस कर्मियों के हर जरूरत को पूरा करने का प्रयास निरंतर कर रही है. राज्य सरकार चाहती है कि पुलिस व्यवस्था में व्याप्त सभी शिकायतों को समाप्त किया जाए. कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने पुलिसकर्मियों के लंबित मांग क्षतिपूर्ति अवकाश देने का कार्य किया है. आने वाले दिनों में हमारी सरकार पुलिस कर्मियों को कार्य क्षेत्र में आने-जाने की सुविधा, खाने-पीने की सुविधा, वर्दी इत्यादि सहित अन्य सुविधाओं को और मजबूत करेगी. कहा कि हमारी सरकार पुलिस बल के जवानों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, उनके बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके इस निमित्त कार्य योजना तैयार करेगी. पुलिस बल के जवानों के वर्कआउट, कसरत इत्यादि के लिए जिम की व्यवस्था की जाएगी. पुलिस जवानों का सेहत एक महत्वपूर्ण विषय है. उनका सेहत बेहतर रहे इस निमित्त उन्हें सुविधाएं प्रदान करना हमारी जिम्मेदारी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस बल के जवानों को अन्य विकसित राज्यों की व्यवस्था से भी बेहतर व्यवस्था मुहैया कराने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है.

Undefined
झारखंड के पुलिस कर्मियों की जरूरतों को पूरा करेगी सरकार, cm हेमंत बोले- सभी कैंप परिसरों का होगा कायाकल्प 11
झारखंड काफी खूबसूरत राज्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड एक बहुत ही खूबसूरत राज्य है. कुछ कमियों की वजह से यहां के लोग इस राज्य की खूबसूरती का आनंद नही ले पा रहे हैं. इस खूबसूरत राज्य में लोगों को एक बेहतर माहौल मिले यह हमारी सोच है. झारखंड को बेहतर दिशा देने में हमारे पुलिस बल के जवानों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. राज्य पुलिस बल के जवानों ने नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने का काम कर दिखाया है. राज्य की जनता की सुरक्षा, राज्य में अमन-चैन और शांति का माहौल बनाए रखने में बड़ी संख्या में हमारे पुलिस के जवान तत्परता के साथ तैनात रहते हैं. राज्य सरकार का दायित्व है कि जिस बड़ी समूह की वजह से राज्य सुरक्षित है उस समूह के उत्साह, उमंग और मनोबल को हम सदैव ऊंचा रखने का प्रयास करें.

Undefined
झारखंड के पुलिस कर्मियों की जरूरतों को पूरा करेगी सरकार, cm हेमंत बोले- सभी कैंप परिसरों का होगा कायाकल्प 12
सीएम ने नवनिर्मित भवनों का किया उद्घाटन

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने झारखंड सशस्त्र पुलिस-1, रांची परिसर में आधुनिक सुविधाओं से लैस नवनिर्मित ऑडिटोरियम, गैलरी, फूड कोर्ट सहित अन्य नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन किया. इस मौके पर झारखंड सशस्त्र पुलिस-1, रांची में कराए गए निर्माण का वीडियो प्रजेंटेशन प्रदर्शित किया गया. इस अवसर पर अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड रांची सह महानिदेशक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अजय कुमार सिंह ने स्वागत संबोधन में कार्यक्रम के उद्देश्य पर विस्तृत प्रकाश डाला.

Undefined
झारखंड के पुलिस कर्मियों की जरूरतों को पूरा करेगी सरकार, cm हेमंत बोले- सभी कैंप परिसरों का होगा कायाकल्प 13
मुख्यमंत्री के साथ ग्रुप फोटोग्राफी

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने झारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप)-1 रांची के प्रांगण स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर वाहिनी के बैंड पार्टी द्वारा आकर्षक बैंड डिस्प्ले प्रस्तुत किया गया. वाहिनी के जवानों द्वारा खुकुरी ड्रिल प्रस्तुति के बाद मुख्यमंत्री के साथ ग्रुप फोटोग्राफी भी की गई. इस अवसर पर प्रधान सचिव गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग राजीव अरुण एक्का, डीजी रेल अनिल पालटा, एडीजी जैप प्रशांत सिंह सहित पुलिस विभाग के अन्य वरीय पदाधिकारी, पुलिस बल के जवान समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel