चान्हो.
झारखंड प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन रांची (जेपस्वा) की बैठक रविवार को चान्हो में हुई. इसमें गैर मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी. राज्य सरकार से गैर मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को जल्द-से-जल्द मान्यता देने की मांग की गयी. अध्यक्षता करते हुए अरविंद कुमार ने कहा कि झारखंड सरकार को निजी स्कूलों पर ध्यान देना चाहिए. महासचिव मोजाहिदुल इस्लाम ने कहा कि संगठन में बल है. संगठित रहेंगे तभी शैक्षणिक स्तर पर हम मिलजुल कर नया परिवर्तन ला सकते हैं. कोषाध्यक्ष आलोक बिपिन टोप्पो ने कहा कि बहुत से निजी विद्यालयों के पास यू डायस कोड नहीं है. सरकार उन्हें यू डायस कोड देकर शिक्षा के मूल धारा से जोड़ने का काम कर सकती है. संचालन उपाध्यक्ष अमीन अंसारी किया. बैठक में संगठन सचिव रणधीर कुमार कौशिक, सुभांशु कुमार, सुभाष कुमार, सरोज बेक, लोचन कुमारी, जमील अंसारी, माजिद अंसारी, नरेश कुमार यादव, विनोद टोप्पो, मेराज अंसारी, प्रदीप उरांव मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है