24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : राज्यपाल का आदेश : अंगीभूत कॉलेजों से 12वीं की पढ़ाई करेंगे 11वीं पास विद्यार्थी

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने अंगीभूत कॉलेजों में 11वीं कक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी को उसी संस्थान में 12वीं की कक्षा पूरी करने का निर्देश दिया है.

रांची. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने अंगीभूत कॉलेजों में 11वीं कक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी को उसी संस्थान में 12वीं की कक्षा पूरी करने का निर्देश दिया है. वहीं जो छात्र 11वीं में फेल हो गये हैं, उन्हें अन्य संस्थानों से 11वीं तथा 12वीं का पाठ्यक्रम पूरा करना होगा. राज्यपाल ने इस शैक्षणिक सत्र से ही अंगीभूत कॉलेजों में 11वीं में नामांकन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. उन्होंने कहा है कि कोई भी अंगीभूत कॉलेज में इस शैक्षणिक वर्ष से 11वीं की कक्षाएं संचालित नहीं करेंगे. ऐसा पाये जाने पर संबंधित कॉलेज के प्राचार्य पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. राज्यपाल की पहल से सरकारी विवि अंतर्गत अंगीभूत कॉलेजों में 11वीं पास कर 12वीं में गये लगभग 27 हजार विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिली है.

विभाग ने राजभवन से मांगा था मार्गदर्शन

राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव ने राजभवन से एनइपी के क्रियान्वयन के क्रम में इंटर में नामांकन को लकर मार्गदर्शन मांगा था. इसके बाद ही राज्यपाल के निर्देश पर उनके अपर मुख्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने पत्र भेज कर कहा है कि नयी शिक्षा नीति के अनुसार कॉलेजों में इंटरमीडिएट में नये नामांकन पर रोक लगायी जा चुकी है. इस शैक्षणिक वर्ष से 11वीं की कक्षा में कॉलेजों की इंटर प्रशाखा में कोई नया नामांकन नहीं लिया जायेगा. वैसे छात्र जो पूर्व में ऐसे संस्थानों में नामांकित हैं तथा जिनके द्वारा 11वीं का पाठ्यक्रम पूर्ण कर लिया गया है, मात्र उनके मामले में इस शैक्षणिक वर्ष तक 12वीं की कक्षाएं जारी रखने के संबंध में राज्यपाल ने सशर्त अनुमति दी है. राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ कुलकर्णी ने उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव सहित राज्य के सभी सरकारी विवि के कुलपति/प्रभारी कुलपति को राज्यपाल के निर्देशों की जानकारी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel