पिपरवार. थाना क्षेत्र के तरवां जंगल में ग्रामीणों ने रविवार को लकड़ी तस्करों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया. वनाधिकार समिति व वन पालन समिति के नेतृत्व में ग्रामीणों ने तरवां जंगल का निरीक्षण किया. इस दौरान ग्रामीणों को बड़ी संख्या में अवैध लकड़ियों का ढेर प्राप्त हुआ. जिसे बाद में ग्राम सभा द्वारा उक्त लकड़ियों को जब्त कर लिया गया. इस पर ग्रामीणों ने जंगल में ही बैठक कर लकड़ी तस्करों पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया. पूछताछ के क्रम में ग्रामीणों को पता चला कि जब्त लकड़ियां पड़ोसी गांव के लोगों द्वारा तस्करी के उद्देश्य से जमा किये गये थे. ये तस्करी वन विभाग के अधिकारियों की सहमति से हफुआ व बुंडू गांव के लोगों द्वारा संगठित रूप से किया जा रहा था. इसके अलावा जंगल के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जंगल में पेड़ों को काट कर बड़े-बड़े खेत निर्माण कर खेती की जा रही है. ग्राम सभा के माध्यम से उक्त खेत मालिकों को जमीन से संबंधित कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भविष्य में वन भूमि पर अतिक्रमण होने पर ग्राम सभा मुक्त करायेगी और प्रशासन से संबंधित आरोपी पर कार्रवाई की मांग करेगी. मौके पर वन पालन समिति के संयोजक माना महतो, वन अधिकार समिति के अध्यक्ष तापेश्वर गंझू, अनिल कुमार महतो, अमृत महतो, सुरेंद्र कुमार महतो, लूटबरण महतो, अशोक महतो, मनोज महतो, रामचंद्र महतो, अश्विनी गंझू, तीजन गंझू, कालेश्वर गंझू,चंद्रदेव महतो, लालदेव गंझू, जीतन महतो, रूपु महतो, सिटन महतो, सुुरेश महतो, चंद्रा राम, राजकुमार राम, सुनील राम, सुकर महतो, जगदीश महतो आदि ग्रामीण उपस्थित थे. जंगल में ग्रामीणों ने लकड़ी तस्करों के खिलाफ चलाया अभियान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है