रांची. 800 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाला के आरोपी अमित गुप्ता की तीन दिनों की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद गुरुवार को पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश के कोर्ट में पेश किया गया. वहां से उसे न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार भेज दिया गया. विक्की भलोटिया की जमानत पर 11 को सुनवाई रांची. जीएसटी घोटाला के ही एक अन्य आरोपी विक्की भलोटिया की जमानत पर 11 जून को पीएमएलए के विशेष कोर्ट में सुनवाई होगी. मामले में श्री भालोटिया की ओर से उनके अधिवक्ता ने बहस के लिए कोर्ट से समय की मांग की थी. भालोटिया की ओर से वरीय अधिवक्ता कोर्ट में बहस करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है