24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत, पूर्व सीएम रघवुर दास ने की 15 अगस्त को घरों में तिरंगा लगाने की अपील

झारखंड मे हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हो गयी है. राजधानी रांची में इस अभियान की शुरुआत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर ने सभी लोगों से 15 अगस्त को अपने घरों में तिरंगा झंडा लगाने की अपील की है. वहीं, रामगढ़ में प्रभातफेरी निकाली गयी.

Jharkhand News: बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सीएम रघुवर दास ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्लान पर हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की. उन्होंने युवा को झंडा प्रदान करते हुए कहा कि 15 अगस्त को अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर तिरंगा अवश्य लगायें. साथ ही इस अभियान में लोगों को जोड़ें और उन्हें तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारी आन-बान और शान है. इस अभियान से लोगों में राष्ट्रीयता की भावना और प्रगाढ़ होगी. हमें आजादी के लिए लड़ने का अवसर तो नहीं मिला, लेकिन देश के लिए कुछ करने का अवसर अवश्य मिला है.

लोगों में राष्ट्रीयता की भावना और प्रगाढ़ होगी

उन्होंने कहा कि इस अभियान से लोगों में राष्ट्रीयता की भावना और प्रगाढ़ होगी. कहा कि हमें आजादी के लिए लड़ने का अवसर तो नहीं मिला, लेकिन देश के लिए कुछ करने का अवसर अवश्य मिला है. अपने-अपने घरों पर झंडा अवश्य फहराएं. यह उन महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, जिन्होंने तिरंगे के लिए अपने प्राणों की आहुति दी.

Also Read: बीजेपी के 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन में बोले बाबूलाल मरांडी- अगली लड़ाई परिवारवाद व राष्ट्रवाद के बीच

बस्ती समेत विभिन्न मोहल्लों में जरूरतमंदों को मिलेगा तिरंगा झंडा

बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजय कुमार जायसवाल ने कहा कि इस अभियान के तहत बस्तियों और विभिन्न मोहल्लों में जाकर जरूरतमंदों के बीच तिरंगा झंडा का वितरण किया जायेगा. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक प्रकाश राम, टुनटुन सिंह, शुभम जायसवाल, तरुण जायसवाल, आशीष कुमार, अभिषेक कुमार, अशेष मिश्रा, कुमकुम गुप्ता, प्रिंस यादव, अंकित राज, विपिन राजपूत, सत्या सिंह, अंकित सोनी, अभिषेक सिंह, मनीष सिंह, किशन महतो, रोहित साहू, शिवानंद, सन्नी तिवारी, केशव जयसवाल समेत अन्य शामिल थे.

रामगढ़ में निकाली गयी प्रभातफेरी

इधर, हर घर तिरंगा अभियान को लेकर रामगढ़ कैंट डाक विभाग परिवार की ओर से रामगढ़ शहर में प्रभातफेरी निकाली. डाक अधीक्षक, हजारीबाग आशुतोष कुमार सिन्हा के निर्देश पर रामगढ़ सब डिवीजन के सहायक डाक अधीक्षक नवीन कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया. इसका संचालन रामगढ़ प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर मनोज कुमार ने किया. मौके पर एएसपी नवीन कुमार अग्रवाल ने कहा कि जिले भर के सभी डाककर्मी प्रभातफेरी में शामिल हुए. प्रभातफेरी का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक जिले के सभी घरों में देश की शान तिरंगा झंडा को फहराना है.

Also Read: गिरिडीह बस हादसा : स्कूटर के इंश्योरेंस पेपर पर चल रही थी आउट ऑफ कंट्रोल बस, ले ली 4 लोगों की जान

डाक घरों में 25 रुपये में मिलेगा तिरंगा झंडा

हर घर तिरंगा कार्यक्रम में जिले के सभी घरों के लिए डाक विभाग द्वारा तिरंगा झंडा उपलब्ध कराया जा रहा है. जिले के सभी डाकघरों में मात्र 25 रुपये में तिरंगा झंडा प्राप्त किया जा सकता है. जिले के सभी डाकघरों से ऑनलाइन बुकिंग कर इसे प्राप्त कर सकते हैं. ऑनलाइन बुकिंग चार्ज मात्र 25 रुपये है. इसे मंगवाने के लिए कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. पोस्टमैन झंडे को घरों तक ऑनलाइन बुकिंग के बाद पहुंचायेंगे. इसे ऑनलाइन बुकिंग के लिए www.epostoffice.gov.in पर लॉगिन करनी होगी. डाक परिवार ने सुभाष चौक, गांधी चौक, आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

प्रभातफेरी में इनकी रही उपस्थिति

प्रभातफेरी कार्यक्रम में छोटन राम, दिलीप कुमार, डाक सहायक रविशंकर राय, सर्वेश कुमार, शैलेंद्र सिंह, राकेश कुमार, अरुण कुमार सिंह, अभिजीत, आलोक मिश्रा, बृजनंदन, जगरनाथ भगतिया, रामकुमार मुंडा, मो शमीम, नसीम अख्तर, सुबोध कुमार, अनिल कुमार, अभय तिर्की, आनंद कुमार, अविनाश कुमार, शिवचरण बेदिया, शुभम कुमार, पंकज कुमार, संतोष मुंडा, गौरव कुमार विजय कुमार पांडे, अजीत कुमार, चंदन कुमार राय, राजीव कुमार, विजय गोप, प्रदीप कुमार , दिनेश कुमार, बीरबल बेदिया, प्रशांत कुमार, शंभु कुमार, सुशील कुमार साह, सुनील उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड : साहब, हम संकट में जी रहे हैं मदद कीजिए, गुमला के हरिजन कॉलोनी के लोग लगा रहे गुहार

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel