प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज.
रिवोल्यूशन स्पोर्ट्स के तत्वावधान में आयोजित समर कप 2025 अंडर-14 टी-20 का फाइनल मुकाबला रविवार को हरमू यूथ व अरविंदो क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. जिसमें हरमू यूथ की टीम ने अरविंदो क्रिकेट अकादमी की टीम को सात विकेट से हरा कर विजेता बना. मुख्य अतिथि झारखंड राज्य क्रिकेट एकेडमी के उपाध्यक्ष संजय पांडेय, विशिष्ट अतिथि रांची डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव शैलेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराया. फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अरविंदो की टीम ने 18.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 100 रन बनाये. टीम के लिए हिमांशु राज ने 42 रन और हिमांशु कुमार ने 19 रन बनाये. रायन भगत ने चार और हिमांशु ने तीन विकेट प्राप्त किये. जवाब में हरमू यूथ की टीम ने 13.4 ओवरों में तीन विकेट खोकर 104 रन बना लिये. आयुष ने 30 और रिशु राज ने 24 रन बनाये. अतुल्य लाल ने दो विकेट लिये. विजेता टीम को कप और मेडल जेएससीए के उपाध्यक्ष संजय पांडेय ने दिया. वहीं उपविजेता टीम को कप और मेडल रांची जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव शैलेंद्र कुमार ने दिया. फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार रायन भगत को दिया. प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी रायन भगत को मिला. बेस्ट बैट्समैन हिमांशु कुमार, बेस्ट बॉलर रायन भगत, बेस्ट फिल्डर का पुरस्कार आरव को दिया गया. वहीं इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड आयुष्मान जैन को दिया गया. मौके पर पूर्व रणजी खिलाड़ी कुलदीप शर्मा, कामेश्वर प्रसाद, राजीव वर्मा, सचिन गिरि, संयोग वर्मा, एचपी वर्मा, मनीष, विशाल, सत्यम वर्मा आदि मौजूद थे.अरविंदो क्रिकेट अकादमी सात विकेट से हारा
फ़ोटो 1 – विजेता टीम के साथ अतिथि व अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है