समर कप 2025 अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
मैक्लुस्कीगंज राजा बंगला स्थित खेल मैदान में आयोजित है टूर्नामेंट
रिवोल्यूशन स्पोर्ट्स के तत्वावधान में चार दिवसीय प्रतियोगिता
फ़ोटो 2 – खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त के पश्चात अतिथि व अन्य.
प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज.
मैक्लुस्कीगंज राजा बंगला स्थित खेल मैदान में रिवोल्यूशन स्पोर्ट्स के तत्वावधान में चार दिवसीय समर कप 2025 अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव, पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रशिक्षक शेखर बोस, मिहिर टोप्पो, कामेश्वर प्रसाद एसएच पी सिंह, नितेश सहदेव, निशांत सिंह, राजीव वर्मा, सत्यम कुमार, विशाल शर्मा, सचिन गिरि ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट को शुरू कराया. टूर्नामेंट में जमशेदपुर के कदमा क्रिकेट अकादमी, पटना की ईशान किशन अकादमी, रांची के यूथ क्लब हरमू व अरविंदो यूथ क्लब के क्रिकेट टीम हिस्सा ले रही है. प्रत्येक टीम तीन-तीन मैच खेलेगी. एक जून को इस टूर्नामेंट का फाइनल खेला जायेगा. उदघाटन मैच ईशान किशन अकादमी और हरमू यूथ के बीच खेला गया. जिसमें हरमू यूथ क्लब ने नौ विकेट से जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए अकादमी ने 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 96 रन ही बनायी. प्रभु ने 27 रन की पारी खेली, आदित्य ने 16 रन देकर दो खिलाड़ियों को आउट किया. जवाबी पारी खेलने उतरी हरमू यूथ की टीम ने 11.2 ओवरों में एक विकेट खोकर 97 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम के लिए आयुष ने नाबाद 49 और दिव्यम ने नाबाद 21 रन बनाये. दिन के दूसरे मुकाबले में अरविंदो क्रिकेट क्लब ने कदमा क्रिकेट क्लब को 87 रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अरविंदो की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट खोकर 178 रन बनाये. टीम के लिए हिमांशु ने नाबाद 89 रन और आशीष ने नाबाद 35 रन की पारी खेली, मनीष और अक्षत को एक-एक विकेट प्राप्त हुए. जवाब में कदमा क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 19 ओवरों में 91 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. टीम के लिए अंशित शौर्य ने 32 और मनीष ने 26 रन का योगदान दिया. प्रिंस ने 12 रन देकर चार तथा उत्सव ने 33 रन देकर तीन विकेट लिये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है