रांची. हटिया-बंडामुंडा रेलखंड पर दोहरीकरण का कार्य तेजी से हो रहा है. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो जून 2026 तक कार्य पूरा हो जायेगा. उक्त बातें डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने कहीं. उन्होंने कहा कि कनरवा से टाटी और टाटी से बरबतोनिया के बीच 23 किमी रेल लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है. यहां लगभग चार लाख क्यूबिक मीटर रॉक कटिंग का कार्य होना है. जिसके लिए प्रतिदिन लगभग दो घंटा पहाड़ को काटा जा रहा है और उसे हटाया जा रहा है.
पहाड़ काटने के लिए अत्याधुनिक मशीनें लगायी गयी हैं
पहाड़ काटने के लिए अत्याधुनिक मशीनें लगायी गयी हैं. यह कार्य लगभग दो वर्ष पीछे चल रहा है लेकिन अब कार्य में तेजी आयी है. कनरवा से टाटी का कार्य दिसंबर 2025 तक और टाटी से बरबतोनिया का कार्य जून 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं सिंगल लाइन होने से इस रूट पर ट्रेनें भी चल रही हैं. इस रूट पर 13 बड़े और 324 छोटे पुलों का निर्माण किया जाना है.
2016 में कार्य को मिली थी मंजूरी
वर्ष 2016 में 1921.94 करोड़ रुपये की लागत से 158.5 किमी लंबी हटिया-बंडामुंडा रेलवे लाइन के दोहरीकरण कार्य को मंजूरी मिली थी. इसे लगभग छह वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. दोहरीकरण का कार्य वर्ष 2017-18 में शुरू किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है