पिस्कानगड़ी.
हटिया विस्थापित परिवार समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष पंकज शाहदेव की अध्यक्षता में कुटे में हुई. जिसमें सर्वसम्मति से कोर कैपिटल क्षेत्र कुटे, आनि, तिरील, लाबेद, मुड़मा में सरकार जो भी निर्माण कार्य करने का प्रयास करेगी, उसका विरोध करने का निर्णय लिया गया. श्री शाहदेव ने कहा कि सरकार बार-बार विकास के नाम पर यहां के रैयतों को जमीन से बेदखल कर आदिवासी-मूलवासी को उजाड़ने का प्रयास कर रही है. जिससे झारखंड की संस्कृति और पहचान धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है. विवेकानंद स्कूल से लेकर नयासराय फ्लाई ओवर तक सड़क चौड़ीकरण के नाम पर लोगों को फिर से बेघर करने का प्रयास किया जा रहा है. पहले भी राज्य सरकार इस क्षेत्र में कई सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं का निर्माण कर लोगों को जमीन से बेदखल कर चुकी है. सरकार ने जमीन के बदले लोगों को आवास, मुआवजा व रोजगार देने की बात कही थी, किंतु आज तक सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किये. बैठक में महावीर मुंडा ने कहा की आनेवाले समय में सड़क के साथ-साथ ताज होटल निर्माण का भी हम विरोध करेंगे. श्री मुंडा ने कहा हम आंदोलन के बदौलत सरकार को फैसले बदलने के लिए विवश कर देंगे. मौके पर विनय उरांव, तरुण नाथ शाहदेव, विजय सिंह, प्रभात शाहदेव, कालीचरण लोहार, रामेश्वर महतो, धिरंजय शाहदेव, विनोद सिंह, संजय लोहार, बाहा उरांव, महावीर नायक, जय प्रकाश साहू, पारस शाहदेव व ग्रामीण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है