हटिया. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाजपा हटिया मंडल ने विशु पैलेस में में योग शिविर का आयोजन किया. कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणेश मिश्रा की विशेष उपस्थिति रही. अध्यक्षता हटिया मंडल अध्यक्ष राम मनोज साहु ने की व संयोजक सह संचालन दुर्गेश यादव ने किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुनील गुप्ता मौजूद थे. योग शिविर में उपस्थित गणेश मिश्रा ने कहा कि योग के जरिए हम मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रह कर समाज एवं देश में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. शिविर में पारस प्रसाद, महावीर महतो, नागेन्द्र मिश्रा, संजीव कुमार, रंजन चौहान, मोहन सिंह, अर्चना सिंह, सुप्रिया दुबे, प्रमिला देवी, सहायक तिर्की, विल्सन तिर्की, कार्तिक महतो, अंजनी गुप्ता, गौरव कुमार, तरंग गुप्ता, विमलेश सिंह, बब्लू उरांव, मदन बड़ाइक, कृष्णा नाथ, जय सोनी, आयुष सिंह, कृपाल महतो सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है