23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजारीबाग और चान्हो के पूर्व सीओ पर कार्रवाई, एक पर विभागीय कार्यवाही तो दूसरे के वेतनवृद्धि पर लगी रोक

रांची डीसी द्वारा की गयी जांच में प्रथमदृष्टया आरोप सही पाया गया है. उनसे 15 दिनों में स्पष्टीकरण मांगा गया है. सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी अरविंद कुमार को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.

चान्हो के पूर्व सीओ मो जफर हसनात के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलायी जायेगी. कार्मिक विभाग ने इससे संबंधित संकल्प जारी किया है. मो जफर हसनात पर चान्हो अंचल के मौजा रानीचाचो में कुल रकबा 35 एकड़ जमीन, कपटपूर्ण तरीके से क्रय की गयी भूमि के विक्रय दस्तावेजों को रद्द करने से संबंधित आवेदन पत्र पर प्रतिवेदन एवं स्पष्टीकरण उपलब्ध नहीं कराने का आरोप है. रांची डीसी द्वारा की गयी जांच में प्रथमदृष्टया आरोप सही पाया गया है. उनसे 15 दिनों में स्पष्टीकरण मांगा गया है. सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी अरविंद कुमार को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.

हजारीबाग के पूर्व सीओ की वेतन वृद्धि रोकी

हजारीबाग सदर अंचल के पूर्व सीओ बालेश्वर राम की तीन वेतनवृद्धि पर रोक लगायी गयी है. कार्मिक विभाग ने इससे संबंधित संकल्प जारी कर दिया है. बालेश्वर राम पर वर्ष 2018 में अवैध जमाबंदी कायम करने का दोषी पाया गया है. उन्होंने गैर-मजरूआ खास किस्त जंगल भूमि से संबंधित जमीन की जमाबंदी कायम कर रसीद निर्गत कर कार्य में गंभीर अनियमितता बरती थी. जांच में पाया गया कि वह बिना पूर्व अनुमति के निजी प्रतिष्ठान से राजस्व व अन्य सरकारी कार्यों का निष्पादन किया करते थे. उक्त कार्य में निजी व्यक्तियों का भी प्रयोग किया जाता था.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel