26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजारीबाग हिंसा : मंत्री इरफान अंसारी ने RSS को घसीटा, संजय सेठ बोले- बांग्लादेशी छीन रहे झारखंड का अमन-चैन, देखें हिंसा का Video

Hazaribagh Violence: हजारीबाग हिंसा पर झारखंड के मंत्री ने आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया है, तो केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों की वजह से हिंसा की घटनाएं झारखंड में बढ़ रहीं हैं. जानें मंत्रियों ने क्या-क्या कहा.

Hazaribagh Violence: हजारीबाग के एक गांव में 2 समुदायों के बीच हिंसक झड़प के बाद झारखंड सरकार के मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा है कि असामाजिक तत्व, आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) की मानसिकता और कट्टरपंथी विचारधारा वाले लोग नफरत फैला रहे हैं. वहीं, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ और भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने इसे दुखद घटना करार दिया है. रक्षा राज्यमंत्री ने कहा है कि घटना दुखद और निंदनीय है. जल्द से जल्द इलाके में शांति बहाल होनी चाहिए.

दोनों पक्षों के लोगों को जेल भेजा जायेगा – डॉ इरफान अंसारी

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने हजारीबाग हिंसा पर कहा है कि उन्होंने एसपी से बात की है. उनसे कहा है कि हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों से कड़ाई से निबटें. डॉ अंसारी ने कहा कि असामाजिक तत्वों के साथ-साथ आरएसएस की मानसकता वाले और कट्टरपंथी लोग नफरत फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में एक केस दर्ज किया जायेगा. दोनों पक्षों के लोगों को जेल भेजा जायेगा.

इचाक के डुमरौन गांव में पत्थरबाजी का वीडियो.

हजारीबाग हिंसा की घटना से भाजपा को होगा फायदा – स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि इस घटना के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने यह किया है, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. डॉ अंसारी ने कहा, ‘उन्हें ऐसा लगता है कि वहां मुसलमान कमजोर हैं.’

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: Mughal Empire : दुष्ट चंगेज खां और तैमूर के वंशज थे मुगल, आश्रय की तलाश में भारत आया था बाबर

संजय सेठ बोले- घटना दुखद और निंदनीय

केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा है कि यह दुखद है और निंदनीय है. सरकार को दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसा होती है. रामनवमी में, होली में, शिव बारात में हिंसा हो जाती है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘आज महाशवरात्रि है. वो कौन लोग हैं, जो शांति में खलल डालना चाहते हैं? देश में कहीं हिंसा नहीं होती. झारखंड में हिंसा होती है. क्यों?’

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

‘डेमोग्राफी, कानून-व्यवस्था को प्रभावित कर रहे बांग्लादेशी घुसपैठिये’

संजय सेठ ने कहा कि झारखंड में ऐसा होता है, क्योंकि बांग्लादेशी घुसपैठिये डेमोग्राफी के साथ-साथ कानून-व्यवस्था को भी प्रभावित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहां भी भाजपा और एनडीए की सरकारें हैं, बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान का अभियान चलाया जा रहा है. फिर वह चाहे दिल्ली हो, उत्तर प्रदेश हो, असम, मध्यप्रदेश हो या महाराष्ट्र.

Hazaribagh Violence News Bikes Ablazed
इचाक प्रखंड के डुमरौन गांव में उपद्रवियों ने कई बाईक फूंके. फोटो : प्रभात खबर

झारखंड का अमन-चैन लूट रहे बांग्लादेशी घुसपैठिये – केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री ने झारखंड सरकार से अपील की कि राज्य में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में सरकार को काम करना चाहिए. राज्य में होने वाले दंगों को रोका जाये. जो भी गड़बड़ियां हो रहीं हैं, उस पर अंकुश लगाया जाये. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिये राज्य का अमन-चैन लूट रहे हैं. कानून-व्यवस्था को बिगाड़ रहे हैं. ऐसे लोगों की पहचान की जाये और उन्हें भारत से बाहर निकाला जाये.

राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने घटना की निंदा की

राज्यसभा सांसद और झारखंड प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हजारीबाग में हिंसा और पत्थरबाजी की घटना पर कहा, ‘यह दुखद घटना है. लोग घायल हुए हैं. हालांकि, घायलों की स्थिति स्थिर है. क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द कायम रहना चाहिए.’ दीपक प्रकाश ने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति इस राज्य को बर्बाद कर रही है. हजारीबाग में लंबे समय से ऐसी घटनाएं हो रहीं हैं. उन्होंने दावा किया कि बड़ी संख्या में राष्ट्रविरोधी तत्व हजारीबाग जिले में सक्रिय हैं.

उपद्रवियों ने गांव में आगजनी भी की.

इचाक के डुमरौन गांव में हुई पत्थरबाजी, मोटरसाइकिल जलाये

हजारीबाग जिले में इचाक प्रखंड के डुमरौन गांव में 2 समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई. इसमें कुछ लोगों को चोट लगी है. उपद्रवियों ने 3 मोटरसाइकिल को जला दिया. घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. तनाव को देखते हुए पुलिस पहुंची और मामले को किसी तरह से शांत कराया. क्षेत्र में अभी स्थित तनावपूर्वण लेकिन नियंत्रण में है.

इसे भी पढ़ें

26 फरवरी को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का गैस सिलेंडर, यहां जानें

महाकुंभ से लौट रहे ड्राइवर को आयी झपकी, घर में घुसी कार, झारखंड के 4 युवकों की मौत से मचा कोहराम

महुआ माजी से मिलने पत्नी कल्पना मुर्मू के साथ अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

Gumla News: कामडारा में पहाड़गांव के प्राचीन शिव मंदिर में गुप्त गंगा से सालों भर बहता है पानी

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel