प्रतिनिधि, सिल्ली.
विश्व जनसंख्या दिवस पर शुक्रवार को सिल्ली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार कल्याण पखवाड़ा की शुरुआत की गयी. जिला परिषद उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक, चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रियंका ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यकम का उदघाटन किया. पखवाड़ा 11 से 31 जुलाई तक चलेगा. प्रभारी चिकित्सक ने जागरूकता रथ को भी हरि झंडी दिखाकर रवाना किया. जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी ने अस्पताल में चलनेवाली स्वास्थ्य योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी ली. प्रभारी चिकित्सक ने बताया कि बरसात के दिनों में डायरिया से बचाव के लिए सभी आरोग्य मंदिरों में पर्याप्त ब्लीचिंग पाउडर व जरूरी दवाइयां मुहैया करा दी गयी है. जिप उपाध्यक्ष ने महिलाओं के बीच दवाइयों का भी वितरण किया. मौके पर डा विवेक कुमार, डाॅ संगीता बड़ाइक, मारुति नंदन चक्रवर्ती, शशि भूषण चौबे, संजीव कुमार महतो, दीपक कुमार, कमल कुमार डे, छोटेलाल पटेल, बबीता कुमारी, हिल्दा लकड़ा सहित सभी स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है