22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Heat Wave In Jharkhand: झारखंड में गोड्डा में हीट वेव का कहर, झुलसाने लगीं गर्म हवाएं, पारा पहुंचा 40.6 डिग्री

Heat Wave In Jharkhand: झारखंड के गोड्डा में गर्म हवाओं का कहर बरप रहा है. हीट वेव के कारण लोग परेशान दिखे. 40.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. गर्म हवाएं चलने के कारण लोग दिन में घरों में ही दुबके रहे. पिछले दो दिनों से गर्म हवाएं चल रही हैं. इससे बचाव कर लोग बाहर निकल रहे हैं. हालांकि मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड का मौसम तीन अप्रैल तक साफ रहेगा.

Heat Wave In Jharkhand: रांची-झारखंड में आसमान फिलहाल साफ रहेगा. मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. तीन अप्रैल तक राज्य में ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. हालांकि गोड्डा में गर्म हवाएं कहर बरपाने लगी हैं. गोड्डा जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में शुक्रवार को हीट वेव का असर रहा. जिलेभर का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम 20.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. जिले में पिछले दो दिनों से गर्म हवाएं चल रही हैं. शुक्रवार को इसका ज्यादा असर देखा गया. पूरे दिन गर्म हवाएं चलीं. गर्म हवाओं से परेशान होकर लोग दिन में घरों में ही दुबके रहे. सुबह 10 बजे के बाद से ही दिन के तापमान का अनुभव होने लगा था. दिन के 12 बजे तो घरों से निकलना मुश्किल हो गया था.

गर्मी से परेशान दिखे लोग


गोड्डा में हीट वेव चलने के कारण पैदल चल रहे लोगों को धूप और लू में झुलसना पड़ा. ट्यूशन अथवा बाजार से लौट रही बच्चियों द्वारा चेहरे में दुपट्टा बांधकर शहर बाजार में घूमते देखा गया. हीट वेव से बचने के लिए लोग पूरे दिन ठंडे पेय पदार्थ, जिसमें कोल्ड ड्रिंक्स व ईख के रस का सहारा लेते दिखे. यकायक तापमान में हुई बढ़ोतरी से लोगों को शुक्रवार को परेशान होते देखा गया. अलविदा जुमे की नमाज पढ़ने जा रहे मुस्लिम धर्मावलंबियों को भी परेशानी हुई. वे भी धूप और लू से बचते नजर आए.

ये भी पढ़ें: Dream 11 : धनवर्षा होते ही मायानगरी मुंबई पहुंचा करोड़पति दर्जी, 49 रुपए से जीते हैं तीन करोड़

हीट वेव ढाएगा कहर-रजनीश राजेश


मौसम विभाग के वैज्ञानिक रजनीश राजेश के अनुसार अभी और भी हीट वेव चलने का अनुमान है. यह धीरे-धीरे बढ़ता जाएगा. दो-चार दिनों में अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान में बढ़ोत्तरी होगी.

ये भी पढ़ें: Dream 11 : झारखंड के एक दर्जी की बदली किस्मत, महज 49 रुपए से रातोंरात बन गया करोड़पति

ये भी पढ़ें: Video: खूंटी के रीमिक्स फॉल में बड़ा हादसा, नहाने के दौरान डूबने से दो सगे भाइयों की मौत

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel