Heavy Rain Alert: झारखंड की राजधानी रांची में 24 जून से भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान मौसम विभाग ने वज्रपात की भी आशंका जतायी है. वहीं, राज्य के 10 जिलों में 22 और 23 जून को भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में होगी बारिश
रविवार और सोमवार को जिन जिलों में बारिश होने की संभावना जतायी गयी है, उनमें- गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज शामिल हैं. इसके अलावा अन्य जिलों में बादल छाये रहने के साथ ही हल्के से मध्यम स्तर तक बारिश हो सकती है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रांची में 24 जून से हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग की माने तो, 24 जून से 26 जून तक राजधानी रांची सहित कई जिलों में वज्रपात के साथ भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. बुधवार को रांची, हजारीबाग, रामगढ़, खूंटी, लोहरदगा और गुमला में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जबकि गुरुवार और शुक्रवार को रांची, रामगढ़, खूंटी, लोहरदगा, गुमला, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा में बादल गरजने के साथ ही बारिश होगी.
आज शहर में वज्रपात की संभावना
आज सुबह से ही रांची में आसमान में बादल छाये हुए हैं, जिससे लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आज शहर में तेज हवा के साथ वज्रपात की संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. जबकि राजधानी में हल्के से मध्यम स्तर की (51 से 75 प्रतिशत तक) बारिश होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें देवघर में बेटी की शादी के लिए विज्ञापन देना पड़ा महंगा, साइबर अपराधियों ने ठग लिये 33 हजार रुपये
तीन दिन बारिश ने किया परेशान
इससे पूर्व तीन दिनों तक पूरा राज्य भारी बारिश से परेशान रहा. बारिश से जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. साथ ही कई रजरप्पा, जोन्हा आदि कई जगहों पर नदियां उफान पर गयीं. नदियों के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए डैम के फाटक खोलने पड़े. गुरुवार और शुक्रवार को बारिश की वजह से राजधानी के सभी निजी और सरकारी स्कूल भी बंद रहे.
इसे भी पढ़ें