24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिपरवार में भारी बारिश से तबाही, रेलवे ट्रैक सहित दामोदर व सपही नदियों के पुल क्षतिग्रस्त

पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने पिपरवार कोयलांचल में काफी तबाही मचायी है.

पिपरवार. पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने पिपरवार कोयलांचल में काफी तबाही मचायी है. बारिश के कारण बरकाकाना-बरवाडीह रेल खंड में स्थित राय स्टेशन से दो किमी पश्चिम में पोल संख्या 152/4 के निकट डाउन लाइन का मिट्टी ढह गयी. इससे रेलवे ट्रैक पूरी तरह खोखला हो गया. वहीं, नदियों में जलस्तर बढ़ने से दामोदर नद स्थित टेढ़ी पुल व राय में सपही नदी के ट्रांसपोर्टिंग पुल का संपर्क पथ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं, बचरा में सपही नदी छलका पुल के ऊपर से बह रही है. सभी नाले उफान पर हैं. इससे ग्रामीण इलाकों में आवागमन बाधित हुआ है. गुरुवार सुबह 9:50 बजे रेल लाइन की मिट्टी ढहने के बाद ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया. कई एक्सप्रेस ट्रेनों का परिवर्तित मार्ग से परिचालन किया जा रहा है. इस रूट से मालगाड़ियों का आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है. सिर्फ यात्री गाड़ियों को अप लाइन से पार कराया जा रहा है. रेल प्रबंधन द्वारा युद्धस्तर पर ट्रैक को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है. डाउन लाइन को दुरुस्त करने के लिए एडीएम लातेहार मनोहर लाल के नेतृत्व में काफी संख्या में मजदूरों व मशीनों को लगाया गया है. इधर, बारिश की वजह से अशोक परियोजना खदान में मशीनों का परिचालन रोक दिया गया है. जिससे कोयला उत्पादन व संप्रेषण प्रभावित हुआ है. राय में पुल का संपर्क पथ क्षतिग्रस्त हो जाने से अशोक-आरसीएम की कोयला ढुलाई ठप है. कोयले के अभाव में सीएचपी-बचरा साइडिंग की कोयला ढुलाई भी नहीं हो रही है. भारी बारिश का पूर्वानुमान हो जाने से पहले ही स्कूलों को बंद रखा गया था. पिपरवार कोयलांचल में गुरुवार को समाचार पत्र भी नहीं बंटे. लोग अपने-अपने घरों में कैद हो कर रह गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel