24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Heavy Rain Havoc: रांची में झमाझम बारिश से जलजमाव, कई इलाकों में घुटनों तक भरा पानी, डीसी ने दिये ये निर्देश

Heavy Rain Havoc: रांची में सोमवार दोपहर को भारी बारिश से कई जगहों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. एक आवासीय बालिका विद्यालय में क्लास रूम और किचन तक पानी घुस गया. इसे लेकर जेएलकेएम नेता देवेंद्र नाथ महतो ने आंदोलन किया. वहीं, डीसी ने बारिश से हुई क्षति का आकलन करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये.

Heavy Rain Havoc: सोमवार दोपहर बाद रांची बादल से घिरा नजर आया. राजधानी में दोपहर करीब 1:00 बजे के बाद लगभग एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई. इससे कई सड़कें डूब गयीं और मुहल्लों में जलजमाव की स्थिति नजर आयी. वहीं, कुछ घरों में भी पानी घुस गया. इस कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. साथ ही जनजीवन अस्त-व्यस्त दिखा. शाम के बाद बारिश की फुहार बरसती रही. इस दौरान 40-50 की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं और गरज के साथ वज्रपात हुआ. आज भी रांची समेत कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है.

इन जगहों पर हुई जलजमाव की स्थिति

Rain Water In Seva Sadan Ranchi
सेवा सदन में भरा बारिश का पानी

जानकारी के अनुसार, रांची में भारी बारिश के कारण करमटोली, डेली मार्केट, लालपुर, रेलवे स्टेशन, कचहरी रोड, अशोक नगर, हरमू, चुटिया, बहुबाजार, पंचशील नगर आदि जगहों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. कुछ जगहों पर घुटनों तक पानी भरा नजर आया, जहां पर बाइक चलाना भी मुश्किल हो रहा था. दो जगहों पर दीवार भी गिर गयी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पानी में लेटकर किया आंदोलन

इधर, जेएलकेएम केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो ने छात्राओं की शिकायत पर ईस्ट जेल रोड रांची स्थित राजकीय पिछड़ी जाति 2 आवासीय विद्यालय बालिका उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया. विद्यालय के क्लास रूम, हॉस्टल रूम और किचन रूम में घुटना भर पानी भरा हुआ पाया गया. छात्रों की समस्या देखते ही देवेंद्र नाथ महतो ने पानी के ऊपर लेटकर आंदोलन शुरू कर दिया.

इसे भी पढ़ें Heavy Rain Havoc: रांची में चार गुनी बारिश से तबाही, वज्रपात से 3 की मौत, झारखंड में 27 जून तक भारी बारिश की चेतावनी

स्कूल के अंदर भरा है पानी

उन्होंने कहा कि विभागीय लापरवाही के कारण दो दिनों से विद्यालय के अंदर पानी भरा हुआ है. इससे पढ़ाई पूरी तरह बाधित है. इसके बाद देवेंद्र नाथ ने फोन के माध्यम से विधायक सीपी सिंह, कल्याण विभाग प्रोजेक्ट डायरेक्टर, रांची डीसी, सदर एसडीओ और नगर निगम को जलभराव की समस्या की जानकारी दी.

डीसी का निर्देश- नुकसान का करें आकलन

वहीं, रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने शहर में लगातार हो रही बारिश से हुए नुकसान का आकलन करने का निर्देश दिया है. उन्होंने फसल क्षति और मकान के बुनियादी ढांचे को नुकसान का आकलन करने को कहा है. इसके लिए सभी अंचलाधिकारियों को प्रभावित इलाकों का दौरा कर मुआवजे के लिए रिकॉर्ड तैयार करने का निर्देश दिया गया है.

इधर, संबंधित रिपोर्ट को जल्द ही विभाग में जमा करने को कहा गया. इसके लिए एक व्हाट्सऐप ग्रुप बनाकर त्वरित संचार और समन्वय स्थापित करने को कहा गया है. इसके अलावा डीसी ने भविष्य में ऐसी घटना से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन योजना को अपडेट करने का भी निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें

Rath Yatra Traffic 2025: रांची में रथ मेले को लेकर ट्रैफिक में बड़ा बदलाव, इन रूटों पर नहीं चलेंगी गाड़ियां, यहां कर सकेंगे पार्किंग

भारी बारिश से जलजमाव हो तो तुरंत करें इस नंबर पर शिकायत, अलर्ट मोड में रांची नगर निगम

Shravani Mela 2025: देवघर में 5 जुलाई तक पूरी होगी श्रावणी मेले की तैयारी, श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर सुविधा

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel