26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची, हजारीबाग, धनबाद, समेत कई जिलों में आंधी के साथ झमाझम बारिश, दिन में हो गयी रात

Heavy Rain in Jharkhand: झारखंड में रांची, हजारीबाग, धनबाद और पाकुड़ समेत कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश हो रही है. 3 बजे से पहले ही आसमान में काले बादल मंडराने लगे. दिन में रात-सा नजारा हो गया. 50-60 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने लगीं. हवाओं के झोंके के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गयी.

Heavy Rain in Jharkhand| झारखंड की राजधानी रांची, हजारीबाग, धनबाद और पाकुड़ समेत कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश शुरू हो गयी है. 3 बजे से पहले ही आसमान में काले बादल मंडराने लगे. दिन में रात सा नजारा हो गया है.

तेज हवाओं के साथ रांची में हो रही झमाझम बारिश

देखते ही देखते 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने लगीं. करीब आधे घंटे की आंधी-तूफान के बाद बूंदाबांदी शुरू हुई. कुछ ही देर में तेज हवाओं के झोंके के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गयी. आंधी-तूफान और जोरदार बारिश की वजह से सड़कों पर वाहन कम हो गये हैं.

बरही में 1 बजे ही आसमान में छाने लगे थे घने काले बादल

राजधानी रांची में बारिश होने से पहले हजारीबाग जिले के बरही में दिन में करीब 1 बजे अचानक आसमान पर काले घने बादल छा गये. बिजली चमकने लगी. गरज के साथ बरसात शुरू हो गयी. कुछ देर वर्षा भी शुरू हो गयी. बारिश के बाद बरही का मौसम सुहाना हो गया.

कोयलांचल में झमाझम बारिश का Video

उधर, धनबाद के कोयलांचल में भी झमाझम बारिश हुई. तेज आंधी के साथ बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

उपराजधानी दुमका में छाये काले बादल, मूसलाधार बारिश, वज्रपात

झारखंड की उपराजधानी दुमका में भी मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी है. रह-रहकर बारिश हो रही है. कुछ जगहों पर वज्रपात की भी सूचना है. हालांकि, अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मौसम से जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहें प्रभात खबर के साथ.

इसे भी पढ़ें

धनबाद से अम्मार याशर गिरफ्तार, आतंकवादियों का नेटवर्क बढ़ाने में था सक्रिय, एटीएस ने दबोचा

Hazaribagh News: बारात से लौट रहे सुरेश को हाथी ने दारू में कुचलकर मार डाला, गांव में दहशत

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel