Rain in Ranchi: रांची में लगातार तीसरे दिन दोपहर के बाद झमाझम बारिश हो रही है. मॉनसून की एंट्री के बाद से ही राजधानी में झूमकर बादल बरस रहे हैं. इससे जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है. भारी बारिश की वजह से शहर में जगह-जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है. इस दौरान वज्रपात के साथ बारिश का पूर्वानुमान है.
बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, 29 जून तक बारिश होने के आसार हैं. आज रांची समेत कई जिलों में वज्रपात के साथ बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इन जिलों में पलामू, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और खूंटी शामिल हैं. सभी जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है. रांची में सुबह के समय थोड़ी धूप निकली थी, जिससे लोगों को लगातार हो रही वर्षा से राहत मिली. लेकिन दोपहर बाद फिर तेज बारिश होने लगी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
25 जून को इन जिलों में होगी भारी बारिश
बता दें कि रांची में लगातार हो रही बारिश से मौसम में ठंडक का अहसास हो रहा है. 25 जून को रांची सहित कई जिलों में बादल छाये रहने की आशंका जतायी गयी है. इस दौरान दोपहर में बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है. हालांकि, कल गुमला, खूंटी, सिमडेगा व पश्चिमी सिंहभूम सहित गोड्डा, सिमडेगा, दुमका, देवघर, जामताड़ा, पाकुड़ में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें
बाबा नगरी में स्पर्श पूजा के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़, लाखों श्रद्धालुओं ने किया बाबा का जलाभिषेक
RIMS: बिरहोर बच्चे की मौत मामले में जांच रिपोर्ट तैयार, परिजनों ने रिम्स को दी क्लीन चिट