रांची. मौसम विभाग के अनुसार छह अगस्त को राज्य के कई हिस्सों में मेघ गर्जन, वज्रपात व तेज हवा चलने की संभावना है. कुछ जगहों पर एक या दो बार हल्की बारिश भी हो सकती है. लेकिन सात अगस्त को राज्य के सात जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है. इनमें पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा, पूर्वी सिंहभूम, देवघर, दुमका व जामताड़ा शामिल हैं. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं आठ अगस्त को गोड्डा, साहेबगंज, पाकुड़, दुमका, देवघर, जामताड़ा, धनबाद, बोकारो, सरायकेला-खरसांवा तथा पूर्वी सिंहभूम में भारी बारिश हो सकती है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इधर, रांची में एक जून से अब तक (65 दिन) में 1010.7 मिमी बारिश हो गयी है, जबकि सामान्य बारिश का वर्षापात 579.3 मिमी है. यानि रांची में अब तक 74 प्रतिशत अधिक बारिश हो गयी है. वहीं पूर्वी सिंहभूम में अब तक 1216.1 मिमी बारिश हो गयी है, जबकि इस समय यहां सामान्य वर्षापात 600.6 मिमी है. यानि पूर्वी सिंहभूम में 102 प्रतिशत अधिक बारिश हो गयी है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक पूर्वी सिंहभूम में 42 मिमी बारिश हुई है. वहीं पूरे झारखंड में एक जून से अब तक 810.1 मिमी बारिश हो गयी है. जबकि सामान्य वर्षापात 559.8 मिमी है. यानि यहां अब तक 45 प्रतिशत अधिक बारिश हो गयी है. मंगलवार को सबसे अधिक बोकारो में 22 मिमी, रांची में 11 मिमी, जमशेदपुर में छह मिमी, मेदिनीनगर में एक मिमी बारिश हुई. रांची में 10 अगस्त तक आकाश में बादल छाये रहेंगे व कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है