डॉ जाकिर हुसैन पार्क, करमटोली चौक, स्टेशन रोड समेत कई इलाकों में सड़कें बनी तालाब
रांची. राजधानी रांची में सोमवार की दोपहर करीब दो बजे के बाद झमाझम बारिश हुई. भीषण गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली. हालांकि बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. कई प्रमुख सड़कों, गलियों और मोहल्लों में पानी भर गया, जिससे आवागमन में परेशानी हुई. बारिश के दौरान आसमान में तेज गर्जना होती रही. डॉ जाकिर हुसैन पार्क, जयपाल सिंह स्टेडियम, हलघर प्रेस गली (कचहरी रोड), करमटोली चौक, हिंदपीढ़ी, पीपी कंपाउंड, स्टेशन रोड, रिम्स समेत अन्य कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति देखी गयी. कई इलाकों में नालियों का पानी उफान मारते हुए सड़कों पर बहने लगा, जिससे सड़कें तालाब में तब्दील हो गयीं.बड़ा तालाब के पास हादसा
भारी बारिश के चलते बड़ा तालाब के पास सड़क पूरी तरह जलमग्न हो गयी. बाइक सवारों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. एक बाइक सवार असंतुलित होकर गिर गया और उसकी बाइक नाले में जा गिरी. स्थानीय लोगों की मदद से बाइक बाहर निकाली गयी. इसी तरह डॉ जाकिर हुसैन पार्क के पास भी लोग फिसलकर गिरते देखे गये.
हलघर प्रेस गली में भी जलजमाव
कचहरी रोड स्थित हलघर प्रेस गली भी पानी में डूब गयी, जिससे पैदल चलने वालों और वाहन चालकों को परेशानी हुई. बारिश की तीव्रता ऐसी रही कि कुछ ही मिनटों में नालियों का पानी ओवरफ्लो कर सड़क पर फैल गया.
निगम की लचर व्यवस्था पर सवाल
हर साल माॅनसून से पहले नगर निगम की ओर से नालियों की सफाई और जल निकासी के दावों के बावजूद बारिश की एक फुहार में ही शहर की पोल खुल जाती है. सोमवार की बारिश ने एक बार फिर नगर निगम की तैयारी पर सवाल खड़े कर दिये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है