रांची. बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव के कारण झारखंड में भारी बारिश का अनुमान है. मौसम केंद्र ने 30 जून से तीन जुलाई तक कई जिलों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. 30 जून को पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, खूंटी और गुमला में अति भारी बारिश की आशंका है, यहां रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, पलामू, चतरा, हजारीबाग, रांची सहित अन्य जिलों में भारी बारिश हो सकती है. यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है.
कल भी पलामू, हजारीबाग और रांची में भारी बारिश
एक जुलाई को पलामू, चतरा, हजारीबाग और रांची में बहुत भारी बारिश की संभावना है. यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दो और तीन जुलाई को भी राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को रांची में दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही. शाम 5.30 बजे तक करीब सात मिमी बारिश दर्ज की गयी. सबसे अधिक 54 मिमी बारिश बोकारो थर्मल एरिया में हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है