रांची. मौसम विभाग ने गुरुवार को राज्य के आठ जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी है. इनमें रांची सहित खूंटी, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा तथा पूर्वी सिंहभूम जिला शामिल हैं. मौसम विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं रांची, लोहरदगा, खूंटी, सरायकेला-खरसांवां व पूर्वी सिंहभूम में बाकी तीन जिलों की तुलना में कम वर्षा होगी. इसके अलावा 27 जून को भी छह जिलों में भारी बारिश होगी. इनमें गुमला, सिमडेगा, खूंटी, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा व पूर्वी सिंहभूम शामिल हैं. इसे देखते हुए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
28 को आठ जिलों में भारी बारिश होगी
28 जून को आठ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है. इनमें चतरा, कोडरमा, हजारीबाग, रामगढ़ व रांची के कुछ हिस्से, गुमला, सिमडेगा, खूंटी व पश्चिम सिंहभूम जिले शामिल हैं. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. पुन: 29 जून को भी गोड्डा, साहिबगंज, दुमका, देवघर, जामताड़ा, पाकुड़, गिरिडीह, धनबाद, कोडरमा, बोकारो, हजारीबाग और रामगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. बुधवार को वज्रपात से लातेहार स्थित कैदवाही निवासी कुंवरी मसोमात की मौत हो गयी. वह जंगल में बकरी चराने गयी थी. वज्रपात से वह घायल हुई, लेकिन बाद में मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है