रांची. झारखंड में अगले तीन-चार दिनों तक अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. इसी बारिश के साथ मानसून भी झारखंड में प्रवेश कर जायेगा. अभी मानसून पश्चिम बंगाल के आसपास है. जल्द ही यह झारखंड और बिहार में भी प्रवेश कर जायेगा. यह हवा के रुख पर निर्भर करता है. मौसम केंद्र के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि एक-दो दिन में झारखंड में मॉनसून की बारिश संभावित है. सोमवार से कई जिलों में होनेवाली बारिश पर भी विभाग की नजर है. अगर यही बारिश बिहार में प्रवेश कर गया तो, मान लें कि मानसून आ गया.
कई जिलों में 17-18 जून को भारी बारिश की संभावना
मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि झारखंड के कई जिलों में 17-18 जून को भारी बारिश हो सकती है. 16 जून और 19 जून को भी भारी बारिश की उम्मीद है. मौसम केंद्र ने 17 व 18 जून के लिए ऑरेंज तथा 16 और 19 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. 16 जून को सात जिलों में भारी बारिश हो सकती है. 19 जून को संताल परगना सहित 10 जिलों में भारी बारिश का अनुमान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है