रांची. गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे एचइसी की परेशानी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. सोमवार को एचइसी मुख्यालय, दो प्लांट व एचटीआइ में बिजली नहीं रहने से कामकाज प्रभावित रहा. जानकारी के अनुसार शनिवार से ही एचइसी मुख्यालय, एचएमबीपी, एचएमटीपी व एचटीआइ में बिजली नहीं है. जिसके कारण कामकाज ठप है. वहीं इस भीषण गर्मी में बिना बिजली के अधिकारी व कर्मचारी दिन भर परेशान रहे. मुख्यालय में पंखा, लाइट, एसी, लिफ्ट, कंप्यूटर नहीं चला. वहीं दोनों प्लांट में उत्पादन ठप रहा. इधर, एचइसी के अधिकारी ने बताया कि एफएफपी से इन जगहों पर बिजली की सप्लाई की जाती है. कहां गड़बड़ी आयी है, इसकी जांच की जा रही है. लेकिन सोमवार को दिन भर प्रयास के बावजूद बिजली सही नहीं की जा सकी. वहीं कर्मियों का कहना है कि प्लांटों से निरंतर बिजली तार की चोरी व कर्मियों की कमी से परेशानी बढ़ गयी है. इस कारण दो दिन बाद भी बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं किया गया है. जेबीवीएनएल ने भी बिजली काटने का दिया है अल्टीमेटम रांची. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) एचइसी को बिजली काटने का अल्टीमेटम पूर्व में ही दे चुका है. वहीं हर माह बिजली बिल भुगतान को लेकर पत्र लिखा जा रहा है. एचइसी पर निगम का बिजली बिल बकाया 180 करोड़ रुपये से अधिक है. गौरतलब है कि एचइसी प्रतिदिन जेबीवीएनएल से लगभग 10 मेगावाट बिजली लेता है. इस वजह से पिछले दो वर्षों में एचइसी का बिजली बिल का बकाया बढ़ गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है