रांची. एचइसी पर कर्मचारियों के भविष्य निधि (पीएफ) और स्वैच्छिक भविष्य निधि (वीपीएफ) की राशि जमा नहीं करने का आरोप लगा है, जबकि यह राशि कर्मचारियों के वेतन से काटी जा चुकी है. इसके लिए इपीएफओ, क्षेत्रीय कार्यालय, रांची ने एचइसी को कड़ी फटकार लगायी है और 15 दिनों में बकाया राशि ब्याज सहित जमा करने का निर्देश दिया है. ऐसा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. मालूम हो कि इपीएफओ से एचइसी ऑफिसर्स एसोसिएशन ने शिकायत की थी, जिसमें बताया गया था कि एचइसी कर्मचारियों के वेतन से पीएफ और वीपीएफ की कटौती करने के बाद भी उसे जमा नहीं कर रहा है. इपीएफओ ने इसे गंभीर चूक बताया और इसे कर्मचारी भविष्य निधि योजना की शर्त का घोर उल्लंघन माना है.
एचइसी सीएमडी को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश
इपीएफओ, रांची के क्षेत्रीय पीएफ कमिश्नर रणधीर कुमार ने एचइसी सीएमडी को संबोधित पत्र में तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. साथ ही 15 दिनों में बकाया राशि ब्याज सहित बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज को हस्तांतरित करने को कहा है. ऐसा नहीं करने पर नियमों के प्रावधानों के तहत दंडात्मक कार्रवाई करने की बात कही है. इस पत्र की एक प्रति क्षेत्रीय पीएफ कमिश्नर, एसीसी (बिहार और झारखंड) के कार्यालय, जोनल ऑफिस, बिहार, पटना और एचइसी ऑफिसर्स एसोसिएशन, रांची को भी भेजी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है