रांची. एचइसी के पुनरुद्धार के लिए कर्ज लेने के उद्देश्य से प्रबंधन ने 252 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी देने का प्रस्ताव तैयार किया है. इसे प्रभारी सीएमडी को भेजा जायेगा. वित्त विभाग के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. केंद्रीय संसदीय समिति की अगली बैठक में इस पर चर्चा की जायेगी. बता दें कि विभिन्न मदों में लिये गये कर्ज के एवज में एचइसी हर महीने करीब तीन करोड़ रुपये बैंक को ब्याज देता है. इससे एचइसी की वित्तीय स्थिति और खराब हो गयी है. यह बैंक गारंटी देने के बाद एचइसी को बैंक की और से और वित्तीय मदद मिलने की उम्मीद है.
इस संबंध में वित्त विभाग के अधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों नयी दिल्ली में केंद्रीय संसदीय समिति की बैठक में एचइसी की बैंक गारंटी पर प्रबंधन और बैंक की पक्ष पर चर्चा हुई थी. उस दौरान बैंक की ओर से कहा गया था कि यदि केंद्र सरकार बैंक गारंटी देती है, तो यह तय करना होगा कि इसकी राशि कितनी होगी. यदि केंद्र सरकार गारंटर नहीं बनती है, तो एचइसी को ऋण के बदले संसाधन गिरवी रखना होगा. इस पर संसदीय कमेटी ने एचइसी के प्रभारी चेयरमैन से स्थिति स्पष्ट करने को कहा था. चेयरमैन ने कमेटी से बैंक गारंटी की जरूरत के लिए समय मांगा और कहा कि 10 दिनों में इसकी समीक्षा की जायेगी. चेयरमैन के निर्देश पर ही एचइसी के वित्त विभाग ने बैंक गारंटी का प्रस्ताव तैयार किया है.मनोज कुमार शर्मा होंगे एचइसी के नये निदेशक मार्केटिंग
मनोज कुमार शर्मा को एचइसी का नया निदेशक (मार्केटिंग) बनाया गया है. इसके लिए भारी उद्योग मंत्रालय अपर सचिव कन्हैया लाल आदेश जारी किया है. श्री शर्मा का कार्यालय 17 जुलाई से एक वर्ष के लिए होगा. श्री शर्मा वर्तमान में एडिशनल महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है