22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

HEC News : एचइसी के सप्लाई कर्मियों का आंदोलन 24वें दिन भी जारी

आउटसोर्सिंग एजेंसी का विरोध कर रहे एचइसी सप्लाई कर्मियों का आंदोलन गुरुवार को 24वें दिन भी जारी रहा. सप्लाई कर्मी नेहरू पार्क से जुलूस के रूप में मुख्यालय होते हुए एचएमबीपी प्रशासनिक भवन पहुंचे और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

रांची. आउटसोर्सिंग एजेंसी का विरोध कर रहे एचइसी सप्लाई कर्मियों का आंदोलन गुरुवार को 24वें दिन भी जारी रहा. सप्लाई कर्मी नेहरू पार्क से जुलूस के रूप में मुख्यालय होते हुए एचएमबीपी प्रशासनिक भवन पहुंचे और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यहां सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि निदेशक उत्पादन व निदेशक कार्मिक के कारण एचइसी में कार्य प्रभावित हो रहा है. आउटसोर्सिंग एजेंसी के लोग अपने काम के तौर-तरीका की जानकारी सप्लाई कर्मियों को दे रहे हैं, जिससे मजदूरों में काफी आक्रोश है. सप्लाई कर्मी आनेवाले दिनों में जोरदार आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रबंधन पर होगी. सभा को दिलीप सिंह, मनोज पाठक, रंथू लोहरा, वाइ त्रिपाठी, उवैश आजाद, रोहित पांडेय, मोइन अंसारी, शारदा देवी, राजेश शर्मा, नईम अंसारी, प्रमोद कुमार ने भी संबोधित किया.

सप्लाई कर्मियों का मुद्दा विधानसभा में उठायेंगे : राजेश कच्छप

विधायक राजेश कच्छप एचइसी सप्लाई कर्मियों का मुद्दा आगामी विधानसभा सत्र के दौरान सदन में उठायेंगे. इस बाबत उन्होंने कहा कि श्रमायुक्त की अध्यक्षता में 15 फरवरी 2010 को हुई त्रिपक्षीय समझौता हुई थी. समझौते के तहत एचइसी में कार्यरत सप्लाई कर्मियों को न्यूनतम वेतन, उपार्जित अवकाश और आकस्मिक अवकाश दिये जाने की निर्णय सुनिश्चित हुआ था. अगर प्रबंधन समझौते का पालन नहीं कर रहा है, तो कार्रवाई होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel