26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

HEC News : वर्तमान निदेशक एचइसी को चलाने नहीं, बंद कराने आये हैं : दिलीप सिंह

एचइसी में आउटसोर्सिंग एजेंसी का विरोध कर रहे सप्लाई कर्मियों का आंदोलन शुक्रवार को 25वें दिन भी जारी रहा. सप्लाई कर्मियों ने जुलूस निकाला और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की.

रांची़. एचइसी में आउटसोर्सिंग एजेंसी का विरोध कर रहे सप्लाई कर्मियों का आंदोलन शुक्रवार को 25वें दिन भी जारी रहा. सप्लाई कर्मी जुलूस की शक्ल में नेहरू पार्क से एचइसी मुख्यालय, एचएमबीपी होते हुए एफएफपी एडमिन बिल्डिंग के पास पहुंचे और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की.

प्रबंधन जानबूझ कर समस्या का हल नहीं निकालना चाहता

यहां सभा को संबोधित करते हुए एचइसी सप्लाई संघर्ष समिति के दिलीप सिंह ने कहा कि वर्तमान निदेशक एचइसी को चलाने नहीं, बल्कि बंद करने आये हैं. इसका प्रमाण है कि निदेशक कार्मिक आंदोलनरत सप्लाई कर्मियों से बात नहीं कर रहे हैं. इससे जाहिर हो रहा है कि उनकी मंशा सप्लाई कर्मियों के प्रति खराब है. सप्लाई कर्मी पिछले 20 वर्षों से कम वेतन में भी उत्पादन से लेकर स्वीपर तक का कार्य कर रहे हैं. एचइसी परिसर में स्वीपर की कमी के कारण स्थिति नारकीय होते जा रही है. मनोज पाठक ने कहा कि प्रबंधन जानबूझ कर समस्या का हल नहीं निकालना चाहता है. प्रबंधन की मंशा है सप्लाई कर्मी आपस में ही लड़ें और आंदोलन खत्म कर लें. सभा को उवैस आजाद, रंथू लोहरा, विकास शाहदेव, मोईन अंसारी, वाइ त्रिपाठी, राजेश शर्मा, शारदा देवी, रोहित पांडेय, प्रमोद कुमार, नईम अंसारी ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel