24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी ने जम्मू कश्मीर में शहीद झारखंड के जवान की मौत पर जताया दुख, जानें क्या कहा

Hemant Soren, Babulal Marandi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी ने शहीद जवान कमरजीत सिंह बख्शी के मौत पर जताते है. साथ ईश्वर से उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है.

रांची : हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी जम्मू कश्मीर के आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए झारखंड के जवान कमलजीत सिंह बख्शी की मौत पर शोक व्यक्ति किया है. साथ ही ईश्वर से उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि जम्मू के अखनूर में सर्च ऑपरेशन के दौरान झारखंड से कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी और सेना के एक और जवान के शहीद होने की दुखद खबर मिली. उन्होंने लिखा कि मरांग बुरु शहीद जवानों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुख की यह विकट घड़ी को सहन करने की शक्ति दें.

बाबूलाल मरांडी ने कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी के शहादत पर क्या कहा

वहीं, बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने लिखा कि जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में हुए आईईडी विस्फोट में सेना के जवान, हजारीबाग के बेटे कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी के शहीद होने की सूचना से मन अत्यंत व्यथित है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें. कृतज्ञ राष्ट्र के रूप में हम सदैव करमजीत जी की शहादत के ऋणि रहेंगे.

झारखंड की खबरें यहां पढ़ें

मंगलवार को हुआ था आईईडी विस्फोट

बता दें कि जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में एलओसी के पास मंगलवार को आईईडी विस्फोट हुआ था. इस घटना में हजारीबाग के करमजीत सिंह बक्शी समेत दो जवान शहीद हो गये. वह हाल ही में अपने घर हजारीबाग आए थे, 10 दिन पहले वे यहां से गये थे. अप्रैल में उनकी शादी होने वाली थी. जानकारी के मुताबिक उनकी टोली के जवान भट्टल इलाके में गश्त कर रहे थे इसी दौरान ब्लास्ट हो गया.

Also Read: LOC के पास IED ब्लास्ट में झारखंड के लाल कैप्टन सरदार करमजीत सिंह बक्शी शहीद, पांच अप्रैल को होनी थी शादी

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel