21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM हेमंत सोरेन का बड़ा कदम, झारखंड को निवेशक केंद्र बनाने के लिए जाएंगे स्वीडन और स्पेन

Hemant Soren: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड को निवेशक हब बनाने के लिए स्वीडन और स्पेन जाएंगे और निवेशकों से मिलेंगे. उनका कार्यक्रम 19 से 27 अप्रैल तक निर्धारित है.

रांची : झारखंड को निवेशक केंद्र बनाने के उद्देश्य से सीएम हेमंत सोरेन स्वीडन और स्पेन जाकर निवेशकों से मिलेंगे. उनके साथ 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी जायेगा. पहली कड़ी में 19 से 27 अप्रैल तक प्रतिनिधिमंडल स्वीडन व स्पेन के दौरे पर जायेगा. इस प्रतिनिधिमंडल में सीएम के साथ मुख्य सचिव समेत विभिन्न विभागों के सचिव भी शामिल होंगे. इसके लिए विदेश मंत्रालय से अनुमति मांगी गयी है.

झारखंड को प्रमुख निवेशक केंद्र बनाना है उद्देश्य

बताया गया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य झारखंड को एक प्रमुख निवेशक केंद्र यानी डेस्टिनेशन के रूप में बढ़ावा देना है. एक रणनीतिक पहल के तहत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के साथ-साथ दुनिया भर में रहने वाले भारतीय प्रवासियों से मिलकर निवेश को आकर्षित करना है. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल स्पेन के मेड्रिड, बर्सिलोना और स्वीडन के गोथेनबर्ग जायेगा. 19 अप्रैल को प्रतिनिधिमंडल मैड्रिड पहुंचेगा. फिर 21 अप्रैल को प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगा. प्रतिनिधिमंडल नेशनल रिन्यूएबल एनर्जी सेंटर भी जायेगा. जहां सौर ऊर्जा पर रिसर्च होता है.

Also Read: झारखंड जमीन घोटाले मामले में ईडी सख्त, पुलिस से पूछा- कैसे हमारे गवाहों को भेज दिया जेल

उद्यमियों के साथ वन टू वन मीटिंग 26 को

22 अप्रैल को मैड्रिड में प्रतिनिधिमंडल माइनिंग सेक्टर और स्टील सेक्टर की कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की जायेगी. प्रतिनिधिमंडल 23 अप्रैल को बर्सिलोना में कृषि मंत्रालय के प्रतिनिधियों से मिलेगा. 25 अप्रैल को स्वीडन के गोथेनबर्ग में क्लीन एनर्जी पर काम करने वाली कंपनियों से भेंट की जायेगी. 26 अप्रैल को उद्यमियों के साथ वन टू वन मीटिंग होगी. 27 अप्रैल को सीएम प्रतिनिधिमंडल के साथ वापसी करेंगे.

Also Read: हेमंत सोरेन सरकार ने इन सरकारी कर्मियों को दिया जोर का झटका, वेतन घटने के साथ साथ होगी राशि की वसूली

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel