25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM मोदी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने दी CM हेमंत को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जानें किसने क्या कहा

राहुल गांधी, पीएम मोदी और मल्लिकार्जुन खरगे ने हेमंत सोरेन को जन्मदिन की बधाई दी है. राहुल गांधी ने लिखा है कि इंडिया गठबंधन गरीबों, वंचितों और आदिवासियों के हक की लड़ाई लड़ेगा.

रांची : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. साथ ही उन्होंने वंचितों और सामाजिक न्याय के लिए लड़ने की बात कही है. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. उल्लेखनीय है कि झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. झारखंड में फिलहाल झामुमो, कांग्रेस और राजद गठबंधन की सरकार है. लोकसभा चुनाव में भी इन दलों में मिलकर चुनाव लड़ा था.

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या लिखा

राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि झारखंड के मुख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं. विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) गरीबों, वंचितों एवं आदिवासियों के हक की लड़ाई लड़ेगा और जीतेगा. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा कि “हम उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं. ‘इंडिया’ गठबंधन देश में सामाजिक न्याय, आर्थिक सशक्तिकरण और समावेशी विकास के लिए मिलकर लड़ रहा है.’’

Hemant Soren Birthday
जन्मदिन पर अपने पिता शिबू सोरेन से आशीर्वाद लेते सीएम हेमंत सोरेन

पीएम मोदी ने भी दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनकी लंबी उम्र और बेहतर स्वास्थय के लिए प्रार्थना की है. बता दें कि झारखंड में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. कांग्रेस और झामुमो राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा हैं. दोनों पार्टियां झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वाली एनडीए गठबंधन को पटखनी देकर राज्य में सत्ता बरकरार रखना चाहती है. इस वजह से राज्य का सियासी पारा गरमा गया है.

Also Read: JMMSY News: सीएम हेमंत सोरेन का अफसरों को निर्देश, झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की तकनीकी समस्याओं को जल्द करें दूर

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel