26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : बजट सत्र से पहले कल हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक, होंगे कई अहम फैसले

बजट प्रस्तावों पर 4 मार्च को चर्चा होगी. 5 से 12 मार्च तक सत्र स्थगित रहेगा. 13 से 18 मार्च तक बजट के विभिन्न बिंदुओं पर वाद-विवाद होगा. इसी दौरान सरकार विपक्ष के सवालों और आरोपों का जवाब देगी. 19 मार्च को रविवार है. इसलिए उस दिन सत्र स्थगित रहेगा.

Jharkhand Cabinet Meeting: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की कैबिनेट की बृहस्पतिवार को बैठक होगी. इसमें कई अहम मसलों पर चर्चा होगी. झारखंड में 27 फरवरी से बजट (Jharkhand Budget) सत्र की शुरुआत हो रही है. बजट सत्र 2023-24 (Jharkhand Budget 2023-24) अगले महीने 24 मार्च तक चलेगा. हेमंत सोरेन की सरकार 3 मार्च 2023 को अपना बजट पेश करेगी. झारखंड की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार का यह आखिरी पूर्ण बजट होगा. अगले साल सरकार सदन में वोट ऑन अकाउंट पेश करेगी.

राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा बजट सत्र

राज्यपाल रमेश बैस के अभिभाषण के साथ 27 फरवरी को बजट सत्र प्रारंभ होगा. 28 फरवरी को अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव व वाद-विवाद होगा. 1 मार्च को वित्तीय वर्ष 2022-23 के तृतीय अनुपूरक व्यय विवरण का उपस्थापन किया जायेगा. 2 मार्च को अनुपूरक व्यय पर वाद-विवाद और मतदान होगा. 3 मार्च को प्रश्नकाल के बाद सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेगी.

Also Read: Jharkhand Budget 2023: CM हेमंत ने विशेषज्ञों संग की ‘हमीन कर बजट’ पर चर्चा, रोजगार सृजन और रेवेन्यू पर जोर

बजट प्रस्तावों पर 4 मार्च को होगी चर्चा

बजट प्रस्तावों पर 4 मार्च को चर्चा होगी. 5 से 12 मार्च तक सत्र स्थगित रहेगा. 13 से 18 मार्च तक बजट के विभिन्न बिंदुओं पर वाद-विवाद होगा. इसी दौरान सरकार विपक्ष के सवालों और आरोपों का जवाब देगी. 19 मार्च को रविवार है. इसलिए उस दिन सत्र स्थगित रहेगा.

Also Read: Sarkari Naukri: झारखंड में 50000 नये शिक्षकों को मिलेगी नौकरी, हेमंत सोरेन की कैबिनेट ने दी मंजूरी

24 मार्च को होगा बजट सत्र का समापन

इसके बाद 20 मार्च से फिर से सत्र शुरू होगा और 23 मार्च तक चलेगा. 24 मार्च को प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य और गैर सरकारी सदस्यों के कार्य के साथ सत्र का समापन हो जायेगा.

Also Read: गिरिडीह में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, गोमो फ्लाईओवर के लिए जमीन देगी हेमंत सोरेन सरकार, कैबिनेट का फैसला

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel