Hemant Soren Delhi Visit: रांची-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज मंगलवार को रांची से नई दिल्ली गए. नई दिल्ली प्रवास के दौरान उन्होंने नवनिर्मित झारखंड भवन का निरीक्षण किया. उन्होंने निरीक्षण के क्रम में मौजूद अधिकारियों को व्यवस्थाओं से संबंधित कई दिशा-निर्देश दिए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि नई दिल्ली स्थित नवनिर्मित झारखंड भवन में अतिथियों से जुड़ी सभी सुविधाओं का ख्याल रखा जाए एवं नियमित साफ-सफाई सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं का मेंटेनेंस सुनिश्चित की जानी चाहिए.
अतिथि कक्ष और कांफ्रेंस हॉल का भी किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस दौरान नवनिर्मित झारखंड भवन स्थित अतिथि कक्ष, कांफ्रेंस हॉल, डाइनिंग हॉल समेत अन्य स्थलों का निरीक्षण किया. मौके पर विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, विधायक राजेश कच्छप, विधायक सोनाराम सिंकू, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार एवं स्थानिक आयुक्त अरवा राजकमल सहित झारखंड भवन नई दिल्ली के अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: 50 Years of Emergency: आपातकाल से पहले बेरमो आए थे जयप्रकाश नारायण और इंदिरा गांधी, इस कांग्रेस नेता की बोलती थी तूती
ये भी पढ़ें: Jharkhand Crime: झारखंड में कलयुगी बेटे का खूनी खेल, बुजुर्ग मां-पिता को टांगी से काट डाला, पत्नी और बेटे को भी पीटा
ये भी पढ़ें: झारखंड में JJMP को बड़ा झटका, 5 लाख का इनामी सबजोनल कमांडर राइफल के साथ अरेस्ट, बच निकला सुप्रीमो रविंद्र यादव