28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज के लिये झारखंड सरकार करेगी सहयोग, देगी इतने लाख रूपये का बीमा

Hemant Soren Gift: झारखंड सरकार लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये एक कल्याणकारी योजना चला रही है. इस योजना के तहत सरकार निजी और सरकारी अस्पतालों में ईलाज के लिये 15 लाख रूपये तक का बीमा कवर देगी.

Hemant Soren Gift: झारखंड सरकार राज्य में लोगों को स्वास्थ्य संबंधित सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये कई योजनायें चलाती हैं. सरकार की इन्हीं लाभकारी योजनाओं में से एक है, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की “मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना”. इस योजना का उद्देश्य लोगों को किफायती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं देना है. इस योजना के तहत सरकार प्रत्येक परिवार को सालाना 15 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा कवर देती है. ताकि सभी लोग उन्नत चिकित्सा उपचारों की सुविधाएं ले सकें. इस योजना को झारखंड राज्य आरोग्य सोसाइटी लागू करती है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

क्या है योजना का लाभ

इस योजना के तहत राज्य सरकार हर साल प्रत्येक परिवार को 15 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर देती है. इस योजना के अंतर्गत लाभुकों को सामान्य उपचार से लेकर गंभीर बीमारियों तक का खर्च प्रदान किया जाता है. साथ ही लाभार्थी योजना के अंतर्गत आने वाले किसी भी सरकारी या निजी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. इसमें डायबिटीज (मधुमेह), ब्लड प्रेशर (रक्त चाप) और डायलिसिस जैसी बीमारियों के लिये उपचार लागत भी शामिल है. इसके अलावा मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के लाभुकों को सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवाइयां भी दी जाती हैं.

इन्हें मिलेगा योजना का लाभ

इस योजना का लाभ उठाने के लिये आवेदक झारखंड का स्थायी निवासी होना चाहिए. साथ ही उनके पास राशन कार्ड और आधार कार्ड होना आवश्यक है. ऐसे आवेदक जिनके पास गुलाबी, पीले और हरे रंग के राशन कार्ड हैं, उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा.

क्या होगी आवेदन प्रक्रिया

इस योजना का लाभ लेने के लिये आवेदक को मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा कार्ड बनवाना अनिवार्य है. इसे बनवाने के लिये आवेदकों को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा.

  • पहला चरण: सबसे पहले मुख्यमंत्री आबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं https://bis.jharkhand.gov.in/.
  • दूसरा चरण: आवेदक अपने मोबाइल नंबर का उपयोग कर वेबसाइट में लॉगिन करें. इसके बाद आवेदक के फोन पर एक ओटीपी आयेगा, उसे दर्ज करें और कैप्चा कोड भरकर आगे बढ़ें.
  • तीसरा चरण: इसके बाद अपना राशन कार्ड नंबर भरें और और कैप्चा कोड दर्ज करें. फिर, खोज बटन पर क्लिक करें. इसके बाद पोर्टल पर आपको राशन कार्ड विवरण के आधार पर परिवार के सदस्यों की सूची दिखाई देगी.
  • चौथा चरण: अगर आवेदक का राशन कार्ड आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है, तो आवेदक सीधे अपना स्वास्थ्य कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें

कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली में पहुंचे मल्लिकार्जुन खरगे, ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ स्वागत

रांची में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली आज, मल्लिकार्जुन खरगे सहित ये बड़े नेता होंगे शामिल

एचईसी कर्मियों की सुविधाओं में लगातार हो रही कटौती, यूनियन ने दी हड़ताल की चेतावनी

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel