22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hemant Soren Gift: झारखंड में होगी बंपर बहाली, ट्रेनिंग ऑफिसर्स को नियुक्ति पत्र की सौगात देकर बोले सीएम हेमंत सोरेन

Hemant Soren Gift: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने बुधवार को 49 ट्रेनिंग ऑफिसर्स को नियुक्ति पत्र सौंपा. उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में राज्य में बंपर बहाली होगी. नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है.

Hemant Soren Gift: रांची-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड का सर्वांगीण विकास एक अकेला व्यक्ति से नहीं हो सकता है, बल्कि इसमें बहुत सारे लोगों का सहयोग जरूरी है. इसमें शिक्षक, मजदूर से लेकर आइएएस-आइपीएस जैसे कई लोगों की भागीदारी होती है. एक कमरा भी बनाते हैं तो इसमें मजदूर, पलंबर, इलेक्ट्रिशियन से लेकर राजमिस्त्री सबकी जरूरत होती है. हेमंत सोरेन बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग विभाग की ओर से आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे. मौके पर प्रशिक्षण पदाधिकारियों के रूप में चयनित 49 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया.

अपनी जिम्मेवारी अच्छे से निभाएं-मुख्यमंत्री


सीएम ने आइटीआइ के लिए नव चयनित प्रशिक्षण पदाधिकारियों से कहा कि वे अपनी जिम्मेवारी अच्छे से निभाएं और युवाओं को अच्छी ट्रेनिंग दें. उन्हें तराशें ताकि, रोजगार उनके पीछे हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति होनी है. इसके लिए विभागों की ओर से तैयारी चल रही है. उनका प्रयास है कि आनेवाले दिनों में ज्यादा से ज्यादा नियुक्तियां की जायें और ज्यादा युवाओं को नौकरी मिल सके.

प्रशिक्षण में एआइ हो शामिल


मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मजदूर की जगह मशीन ले रहा है. ऐसे में हमें तकनीकी रूप से आगे आना होगा. आर्टिफिशियल इंजीनियरिंग को आइटीआइ की ट्रेनिंग में शामिल करना होगा. युवा अपने आप को ऐसा विकसित करें कि सब काम कर सकें. हुनरमंद कभी भूखा नहीं मरेगा. जहां भी जायेंगे, रोजगार आपको ढूंढेगा.

गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण दिया जायेगा : मंत्री


श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि आइटीआइ के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण दिया जायेगा. सरकार ने जो लक्ष्य हासिल किया है, उसे पूरा किया जायेगा. संस्थानों में सारी सुविधाएं दी जायेंगी. आइटीआइ को और सशक्त बनाने का प्रयास हो रहा है. यह प्रयास है कि ट्रेनिंग के बाद एक भी नौजवान नौकरी के लिए बाहर नहीं जाये बल्कि, उन्हें यहां नौकरी मिले.

बाहर जाना न पड़े, यहीं मिले नौकरी : अलका

मुख्य सचिव अलका तिवारी ने कहा कि युवाओं को जहां स्किल्ड किया जा रहा है, उन्हें वहीं नौकरी दिलायी जाये. उन्हें बाहर जाना न पड़े. ट्रेनिंग का फोकस ऐसा हो कि युवा दक्ष होकर स्टार्ट अप भी कर सकें. उन्होंने कहा कि राज्य में रोजगार लगातार बढ़ रहे हैं. रोजगार बढ़ाने के लिए आर्थिक विकास जरूरी है. इसके लिए सरकार कई पहल कर रही है. मौके पर श्रम, नियोजन विभाग के सचिव जितेंद्र सिंह ने राज्य में चल रहे आइटीआइ की स्थिति पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार सहित विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:खुलेआम एडल्ट कंटेंट को बढ़ावा दे रहे हैं X-Insta-YT जैसे घर–घर में घुसे मोबाइल ऐप, क्या हुआ कि इतना नीचे गिर गया स्तर?

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel