27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन की रांचीवासियों को शानदार सौगात, अब इसका बटन दबाते ही मिलेगी तत्काल मदद

Hemant Soren Gift: नागरिक सुरक्षा की दिशा में झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने पहल की है. इमरजेंसी कॉल बॉक्स का बटन दबाते ही तत्काल मदद मिलेगी. शहर के 50 जगहों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स (पीले रंग) लगाए गए हैं.

Hemant Soren Gift: रांची-राजधानी रांची के विभिन्न चौक-चौराहों में लगे पीले रंग के बॉक्स में बटन दबाते ही तत्काल पुलिस से लेकर एंबुलेंस या अन्य सहायता मिल जायेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन ने राजधानीवासियों की सुरक्षा को लेकर कई इंतजाम किये हैं. एक तरफ जहां कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर की मदद से पूरे शहर में स्वचालित यातायात प्रबंधन किया जा रहा है, तो दूसरी ओर अपराध नियंत्रण और उसके उद्भेदन में भी कमांड सेंटर से मदद ली जा रही है.

पीले रंग के इमरजेंसी कॉल बॉक्स से मिलेगी मदद


अब अगर आप किसी आपात स्थिति का सामना कर रहे हैं जैसे कि आप सड़क से गुजर रहे हैं और आपके साथ या आपके सामने किसी के साथ कोई दुर्घटना हो जाती है, तो आप सीधे सरकार की एजेंसियों से जुड़ सकते हैं. इसके लिए रांची शहर के महत्वपूर्ण 50 चौक-चौराहों पर पीले रंग का इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाया गया है. इस बॉक्स में लगे लाल बटन के दबाते ही कमांड कंट्रोल सेंटर से आवाज आयेगी, ताकि आप अपनी समस्या बता सकें. समस्या बताते ही स्मार्ट सिटी और पुलिस की टीम आपकी मदद के लिए संबंधित एजेंसी से संपर्क कर आपको राहत दिलायेगी. इसके लिए न आपको मोबाइल फोन की जरूरत है, न ही किसी नंबर को याद रखने की जरूरत. बस आपके आसपास पीले रंग का बॉक्स होना चाहिए.

किस-किस प्रकार की मदद दिलायी जा सकती है


सड़क दुर्घटना, चेन स्नेचिंग, गोलीबारी, मारपीट, छेड़खानी या कोई अन्य आपराधिक वारदात होती है, तो तुरंत मदद के लिए इस बॉक्स का उपयोग किया जा सकता है. यह जरूरी नहीं है कि पीड़ित ही फोन करे. प्रत्यक्षदर्शी भी मदद पहुंचाने के लिए कॉल कर सूचना दे सकता है. यदि आसपास के इलाके में आग लग जाये, तो भी या तो पीड़ित या आसपास के लोग फायर ब्रिगेड से संपर्क साधने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

एंबुलेंस तथा नगरीय सेवा प्रदान करने के लिए


अगर सड़क पर कोई दुर्घटना होती है, तो एंबुलेंस सेवा के लिए भी इस बॉक्स का इस्तेमाल हो सकता है. पीड़ित या वहां मौजूद कोई भी व्यक्ति इसकी सूचना कमांड सेंटर को दे सकता है. आंधी-तूफान में तार, बिजली के खंभे गिरने और सड़क पर मृत मवेशियों के पड़े होने पर भी अगर सूचना मिलती है, तो इसकी सूचना कमांड सेंटर को दी जा सकती है. वर्तमान में शहर के 50 प्रमुख स्थानों पर ये सुविधा प्रदान की गयी है. पर फ्लाईओवर निर्माण और सड़कों की चौड़ीकरण के कारण कुछ बॉक्स अभी हटाये गये हैं. काम संपन्न होते ही बॉक्स को पुनः अधिष्ठापित किया जायेगा. फिलहाल कांके रिंग रोड, मेन रोड ओवरब्रिज, सहजानंद चौक, शनि मंदिर चौक, हरमू चौक, अरगोड़ा चौक, सेटेलाइट चौक, कांके रोड, बिरसा चौक, मेकन चौक, सुजाता चौक, कोकर चौक समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर बॉक्स लगाया गया है.

ये भी पढ़ें: Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन की रांची को हाईटेक रोड की सौगात, 322 करोड़ से बनेगी आधुनिक सड़क, समय की होगी बचत

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Mausam: झारखंड में आज से चढ़ेगा पारा, पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन का कब से दिखेगा असर?

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel