23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेमंत सोरेन ने झारखंड को गौ तस्करों के लिए बनाया स्वर्ग, केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने लगाया बड़ा आरोप

रांची सांसद और केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने सीएम हेमंत सोरेन पर बड़ा हमला बोला है. संजय सेठ ने सीएम हेमंत सोरेन पर गौ तस्करों को समर्थन देने का आरोप लगाया.

रक्षा राज्य मंत्री और रांची सांसद संजय सेठ ने हेमंत सोरेन पर बड़ा आरोप लगाया है. सांसद संजय सेठ ने हेमंत सोरेन पर गौ तस्करों को प्रश्रय देने का आरोप लगाया है. संजय सेठ ने कहा कि हेमंत सोरेन ने दो साल पहले पुलिस को निर्देश दिया था कि गौ तस्करों की जांच नहीं होनी चाहिए. जिससे कि गौ तस्करी हो सके. संजय सेठ ने सीएम हेमंत सोरेन पर झारखंड को गौ तस्करों के लिए स्वर्ग बनाने का भी आरोप लगाया.

कांग्रेस और झामुमो का एक ही सिक्के के दो पहलू

संजय सेठ ने आगे कहा कि कांग्रेस और जेएमएम दोनों एक जैसे ही हैं. लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए बोला कि कांग्रेस के शहजादे एक तरफ हिंदूओं को हिंसक बताते हैं. वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने गौ तस्करों और बांग्लादेशियों को खुली छूट दे रखी है. सेठ ने सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस अगर गो तस्करों पर कार्रवाई नहीं करेगी तो कौन करेगा.

बांग्लादेशी घुसपैठियों की नजर झारखंड की बेटियों पर

संजय सेठ ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ से राज्य की डेमोग्रफी बदल गई. बांग्लादेशियों की नजर यहां के लोगों की जमीन और उनकी बहू-बेटियों पर है. उन्होंने कहा कि इसलिए बीजेपी लोगों को जगाने के लिए जनजागरण अभियान चलाई जा रही है जिससे कि झारखंड के लोग जागरूक हो जाएं.

Also Read : जमशेदपुर : जल्द करें यह काम वरना नहीं बचेगा झारखंड, हिमांता बिस्वा सरमा ने CM हेमंत सोरेन से किया रिक्वेस्ट

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel