22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम हेमंत का हाथ पकड़ क्यों रो पड़ी महिला, मुख्यमंत्री बोले- आवास आयें

मुख्यमंत्री ने पूछा कि क्या बात है, तो वह महिला रोने लगी और अपने पारिवारिक विवाद के बारे में बताने लगी. थोड़ी देर उसकी बात सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि बुधवार को आप मुख्यमंत्री आवास आयें

प्रोजेक्ट भवन में मंगलवार की शाम कैबिनेट की बैठक के बाद जब सीएम हेमंत सोरेन निकल रहे थे, उसी दौरान पत्रकार उनसे बाइट लेने के लिए आगे बढ़े, इसी दौरान पत्रकारों को हटाते हुए बगोदर की रहनेवाली एक महिला सीएम हेमंत सोरेन के पास पहुंची और उनका हाथ पकड़ कर रोने लगी. इस पर सीएम ने सुरक्षाकर्मी से कहा कि महिला को आने दे. वह फफक फफक कर कहने लगी कि कई साल से हम न्याय की आस में दौड़ लगा रहे हैं, लेकिन हमको न्याय नहीं मिल रहा है.

आपसे मिलने की कोशिश करते थे पर मुलाकात नहीं हो पाती थी. इस पर मुख्यमंत्री ने पूछा कि क्या बात है, तो वह महिला रोने लगी और अपने पारिवारिक विवाद के बारे में बताने लगी. थोड़ी देर उसकी बात सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि बुधवार को आप मुख्यमंत्री आवास आयें. आपकी समस्या भी सुनेंगे और समाधान भी निकालेंगे. मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद मंत्री हफीजुल अंसारी से कहा कि बुधवार को महिला को लेकर सीएम आवास आयें. हालांकि इस दौरान सुरक्षाकर्मी महिला को हटाते रहे. इसे सीएम की सुरक्षा में चूक माना जा रहा है. सुरक्षाकर्मी कह रहे थे कि पत्रकारों की वजह से वह बीच में आ गयी. महिला ने कहा कि सुबह 8:00 बजे से यहीं पर है.

तीन साल से कोर्ट का चक्कर लगा रही है महिला :

महिला ने बताया कि उसके गोतिया के लोगों ने उसकी जमीन हड़प ली है. तीन साल से वह थाना और कोर्ट का चक्कर लगा रही है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है. पहले सीएम के यहां भी आवेदन दिये थे पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसलिए यहां आये हैं . उसने कहा कि जमीन हड़पने की शिकायत पीएम से भी कर चुके हैं.

पर अभी तक न्याय नहीं मिला है. उसने कहा कि गोतिया के लोगों ने उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया है .वह छह साल से किराए के मकान में रह रही है. उसे अपने मकान में भी जाने नहीं दिया जा रहा है. एसडीएम से लेकर डीसी तक को शिकायत की पर कोई सुनवाई नहीं हुई.

मंत्री हफीजुल बोले : महिला को लेकर जायेंगे सीएम आवास :

गिरिडीह जिला के प्रभारी मंत्री हफीजुल हसन ने बताया कि जब वह प्रोजेक्ट भवन में प्रवेश कर रहे थे, तो महिला रोने लगी. तब वह खुद महिला को अंदर लेकर आये और कहा कि सीएम के सामने अपनी बातों को रखना. उन्होंने कहा कि सीएम का निर्देश मिला है कल वह खुद महिला को लेकर सीएम आवास आयें. फिलहाल महिला उनके यहां रहेगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel