21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल नहीं करेंगे मंईयां सम्मान के लाभुकों को पैसा ट्रांसफर, अधिसूचना जारी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को पैसा का ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को मंईयां सम्मान के लाभुकों को 25 सौ रुपये की राशि का ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे. इसकी बड़ी वजह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो जाना है. जल्द ही इसे लेकर अगली तारीख की घोषणा कर दी जाएगी. जिला प्रशासन की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है. बता दें कि केंद्र सरकार ने 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक राष्ट्रीय शोक का ऐलान कर दिया है.

नहीं हो पाएगा किसी तरह के सरकारी कार्यक्रम का आयोजन

ज्ञात हो कि 26 दिसंबर की रात पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया. केंद्र सरकार द्वारा राजकीय शोक के ऐलान के बाद ही यह लागू हो गया है. इस दौरान किसी भी प्रकार के राजकीय शोक या सरकारी कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पाएगा. सभी सरकारी भवनों और कार्यालयों में लगा राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका हुआ रहेगा. मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना का कार्यक्रम नामकुम के खोजा टोली में होने वाला था. तकरीबन 56 लाख महिलाओं के खाते में बढ़ी हुई राशि का ट्रांसफर होना है.

मंईयां सम्मान योजना से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कई लाभुकों के खाते में जा चुका है बढ़ी हुई राशि

हालांकि, मंईयां सम्मान योजना के कई लाभुकों के खाते में बढ़ी हुई राशि जा चुकी है. समाज कल्याण विभाग ने योजना के तहत लाभुकों को राशि वितरण के लिए 5,225 करोड़ रुपये विभिन्न जिलों को आवंटित कर चुका है. राज्य सरकार ने 28 दिसंबर तक योजना के 55.60 लाख लाभुकों के बैंक खाते में राशि हस्तांतरण पूरा करने का निर्देश दिया था. वित्तीय वर्ष 2024-25 के अनुपूरक बजट में मंईयां सम्मान योजना के लिए समाज कल्याण विभाग को 6,390.55 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

Also Read: Indian Railways : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 1 जनवरी से 20 ट्रेनों का बदलने वाला है समय, यहां देखें पूरी लिस्ट

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel